Editor-Manish Mathur
जयपुर 29 मार्च 2021 – एम. पी. यू. ए.टी. के संधरक महाविद्यालय सी टी ए ई में कल अंतरराष्ट्रीय वृक्षारोपण सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कॉटलैंड से आए WAO संगठन के संस्थापक श्री कनिष्क सरोगी रहे। इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता एम. पी. यू. ए. टी. के SWO डॉ. सुधीर जैन ने की व डीन सी.टी. ए. ई. डॉ अजय कुमार शर्मा व डॉ महेश कोठारी भी उपस्थित रहे।
ADSW डॉ त्रिलोक गुप्ता ने बताया कि जब कोरोना महामारी चरम पर थी और इसने पूरे संसार को बुरी तरीके से जकड़ रखा था और कोई भी एक जगह से दूसरी जगह पर नहीं जा सकता था। उस समय सी.टी. ए. ई. के बच्चो ने अंतरराष्ट्रीय वृक्षारोपण करते हुए जो एक देश को दूसरे देश से जोड़ने का काम किया है वो सभी के लिए प्रेरणादायक है।
सी.टी. ए. ई. के छात्रों ने WAO संगठन के साथ मिलकर 25 से ज्यादा देशों के लोगों के नाम पर अंतरराष्ट्रीय वृक्षारोपण किया और इनके नाम पर इनके विदेशी मित्रों ने भी पौधे लगाए। इस अवसर पर Genesis 2.0 पोस्टर का विमोचन भी किया गया। Genesis का मुख्य काम इन्नोवेशन व एंटरप्रेन्योरशिप को आगे बढ़ाना है।
सी.टी. ए. ई. के डीन डॉ अजय कुमार शर्मा ने छात्रों के इस कदम को देशभक्ति से परिपूर्ण व क्रांतिकारी बताया।