what-will-todays-day-be-like-say-your-stars-tarot-reader-sanjay-sharma
april-remedy-to-increase-your-prosperity-tarot-reader-sanjay-sharma

आपके काम में आ रही बाधाओं को दूर करेगा ये मार्च महीने का उपाय -टैरो रीडर संजय शर्मा

Editor-Manish Mathur

जयपुर 01 मार्च 2021

व्यक्तिगत टैरो परामर्श के लिए संपर्क करें: +91 86391 02846

मार्च महीने का उपाय : अपनी यथाशक्ति मार्च महीने में पांच बार किसी भी लाल रंग के फल का दान करना लाभकारी होगा। इसे पूर्णतया गुप्त रखें।

♈ मेष: नया कार्य प्रारंभ करने के लिए समय अनुकूल है धन लाभ की संभावना, संचय का विचार करें।
♉ वृष: विदेश से व्यवसायिक अथवा विवाह का प्रस्ताव मिलने की संभावना है। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
♊ मिथुन: आर्थिक लाभ होने की संभावना। अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन करें।
♋ कर्क: गैर जरूरी खर्च बढ़ने से मानसिक चिंता रहेगी । वाणी पर संयम रखें।
♌ सिंह: रुके हुए कोर्ट अथवा सरकारी कार्य पूरे होंगे। रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा।
♍ कन्या: नौकरी अथवा व्यापार में लाभप्रद समाचार मिलने की संभावना। अपने व्यवहार का ध्यान रखें।
♎ तुला: कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारी से मतभेद की संभावना है। शांति बनाए रखें।
♏ वृश्चिक: नई योजनाएं क्रियान्वित करें। पुराने मित्रों से अचानक मुलाकात की संभावना है।
♐ धनु: नकारात्मक विचारों से मन व्यथित रहेगा । क्रोध पर नियंत्रण एवं वाद-विवाद से बचना जरूरी।
♑ मकर: सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित होने की संभावना है। आपसी सहयोग बनाए रखें।
♒ कुंभ: रुके कार्य पूर्ण करने के लिए खर्च हो सकता है। वाणी पर संयम रखें। आर्थिक लाभ संभव।
♓ मीन: यात्रा की संभावना है । भावनाओं में निर्णय ना लें, अन्यथा नुकसान होगा।

 

About Manish Mathur