vi-offers-24x7-customer-assistance-on-google-integrates-its-vic-chatbot-with-googles-business-messages-on-smartphone
vi-offers-24x7-customer-assistance-on-google-integrates-its-vic-chatbot-with-googles-business-messages-on-smartphone

वी ने अपने उपभोक्ताओं को 1 साल तक लाईव स्पोर्ट्स और उनकी अपनी भाषा में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ स्टोरीज़ का मनोरंजन प्रदान करने के लिए डिज़नी +हाॅटस्टार के साथ की साझेदारी

Editor-Ravi Mudgal 

जयपुर 10 मार्च 2021  – भारत के अग्रणी दूरसंचार ब्राण्ड वी ने वी के उपभोक्ताओं के साल भर क्रिकेट का बेजोड़ अनुभव और उच्च गुणवत्ता का मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए भारत के प्रमुख वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफाॅम्र्स में से एक डिज़नी़हाॅटस्टार के साथ साझेदारी की है। मनोरंजन एवं क्रिकेट के दो लोकप्रिय क्षेत्रों में भारतीय उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ कंटेंट उपलबध कराना इस साझेदारी का मुख्य उद्देश्य है।

नए पैक्स के साथ वी के उपभोक्ता अब डिज़नी़हाॅटस्टार की ओर से पेश किए जाने वाले हर कंटेंट को देख सकते हैं- इसमें 12 महीने के नाॅन-स्टाॅप क्रिकेट से लेकर हिंदी और तमिल में नई ब्लाॅकबस्टर फिल्में (अजय देवगण की भुजः द प्राइड आॅफ इंडिया, अभिषेक बच्चन की द बिग बुल, आर्या की टेडी), हिंदी, तमिल और तेलुगु में सर्वश्रेष्ठ फिल्में और शो जैसे मार्वल्स सुपर हीरो मुवीज़ और शो (द फाल्कन एण्ड द विंटर सोल्जर, एवेंजर्सः एंडगेम, आयरन मैन 3), नई एनीमेशन मुवीज़ (द लायन किंग, फ्रोज़न 2), लोकप्रिय किड्स शो (डोरीमोन, शिनचेन) तथा एक्सक्लुज़िव हाॅटस्टार स्पेशल (लाईव टेलीकास्ट, ओके कम्प्युटर्स, स्पेशल ओप्स 1.5, आर्या सीज़न 2, क्रिमिनल जस्टिसः बिहाइन्ड क्लोज़्ड डोर्स), लाईव स्पोर्टिंग एक्शन तक और बहुत कुछ शामिल है!

डिज़नी़हाॅटस्टार के साथ इस साझेदारी पर बात करते हुए अवनीश खोसला, सीएमओ, वी ने कहा, ‘‘भारत में क्रिकेट एक धर्म है- देश के प्रशंसकों में इस खेल के प्रति जो उत्साह और जोश है, वह अपने आप में बेजोड़ है। हमारी साझेदारी उन्मुख रणनीति के साथ, मुझे डिज़नी़हाॅटस्टार के साथ इस साझेदारी का ऐलान करते हुए बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जिसके द्वारा हमारे उपभोक्ता साल भर क्रिकेटिंग एक्शन तथा डिज़नी़हाॅटस्टार की ओर से हाॅटस्टार स्पेशल्स, हाॅटस्टार मल्टीप्लेक्स और सभी ग्लोबल मुवीज़ एवं शो के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन का लुत्फ़ उठा सकेंगे। इस पहल के माध्यम से हम वी के उपभोक्ताओं को भारत के सबसे तेज़ 4G नेटवर्क-वी गीगानेट पर सर्वश्रेष्ठ लाईव क्रिकेटिंग एक्शन देखने का अवसर प्रदान करना चाहते हैं।’’

प्राभ सिमरन सिंह, ईवीवी, डिज़नी़हाॅटस्टार ने कहा, ‘‘हम हर भारतीय को सर्वश्रेष्ठ मनोरंजन का अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वी के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है, जिसके माध्यम से डिज़नी़हाॅटस्टार वीआईपी अब देश भर में उनके उपभोक्ताओं के लिए सुलभ होगा। ाल भर क्रिकेट के रोमांच तथा डिज़नी़हाॅटस्टार की ओर से उच्च गुणवत्ता की स्टोरीज़ के साथ हमें खुशी है कि हम भारत में वी के उपभोक्ताओं को साल भर मनोरंजन का बेजोड़ अनुभव प्रदान करने जा रहे हैं। यह देश में वीडियो सब्सक्रिप्शन कैटेगरी के निर्माण और नेतृत्व की दिशा में डिज़नी़हाॅटस्टार का एक ओर कदम हैं।’’

वी के प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिएः वी ने 3 नए अनलिमिटेड रीचार्ज प्लान ़ 1 डेटा ओनली प्लान का लाॅन्च किया है जो 1 साल के डिज़नी़हाॅटस्टार वीआईपी सब्सक्रिप्शन के फायदे देगा। सभी मौजूदा और नए उपभोक्ता 10 मार्च 2021 से ये रीचार्ज करने पर उपरोक्त आॅफर्स का लाभ उठा सकते हैं।

About Manish Mathur