Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 3 मार्च 2021 – विप्र ब्राह्मण समाज का निम्न 2 सूत्री मांगों को लेकर विधानसभा पर अनशन और धरना विप्र कल्याण बोर्ड का गठन कांग्रेस पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2018 के जन घोषणा पत्र में ब्राह्मण समाज से किया वादा पूरा करें ब्राह्मण कल्याण के लिए 200 करोड़ का प्रावधान घोषणा संख्या 23 ऑब्लिक सेवन ईडब्ल्यूएस कैटेगरी अभ्यर्थियों को परीक्षा भर्ती में आयु सीमा में छूट दी जाए। इस अवसर राज्य सरकार को सद्बुद्वि देने के लिए यज्ञ का आयोजन भी किया गया।
अनषन पर बैठे डाॅ अनिता मिश्रा और डाॅ विजय मिश्रा और धरने पर इनके साथ हर्षिता शर्मा, सुनिल उदईया, योगेन्द्र शर्मा, आनन्द शर्मा, मनीष मुद्गल,राजेन्द्र तिवाड़ी आदि थे। अन्य आरक्षित वर्ग की सभी तरह की छूट का लाभ दिया जाए अतः घोषणा पत्र में वादे अनुसार मित्र कल्याण बोर्ड का गठन इस बजट में किया जाए और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को आयु सीमा व अन्य छूट भी अन्य आरक्षित वर्ग की तरह देने के आदेश जारी करवाएं।