nsdc-and-fcdo-launch-disability-sensitization-e-modules-on-e-skill-india-platform
nsdc-and-fcdo-launch-disability-sensitization-e-modules-on-e-skill-india-platform

मझौले दर्जे के कर्मचारियों को पहला प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफाॅर्म प्रदान करने के लिए नेशनल स्किल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन और अपना ऐप के बीच साझेदारी

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 19 अप्रैल 2021  – मजदूरांे और मझौले दर्जे के कर्मचारियों के लिए भारत के सबसे बड़े पेशेवर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म अपना ने नेशनल स्किल डेवलपमेंट काॅर्पोरेशन (एनएसडीसी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत मजदूरों/मझौले दर्जे के कर्मचारियों को पहला प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफाॅर्म प्रदान किया जाएगा। पहली बार ये उम्मीदवार अपने कार्यक्षेत्र और कौशल के आधार पर विभिन्न समुदायों का हिस्सा बन सकेंगे। साझेदारी का उद्देश्य फ्रंटलाइन वर्कफोर्स के लिए उनके द्वारा पसंद की गई भाषा में कौशल विकास, प्रशिक्षण और सामुदायिक सहयोग के अवसरों के लिए पहुंच प्रदान करना है। यह एसोसिएशन एनएसडीसी के माध्यम से नामांकित/प्रमाणित उम्मीदवारों को समुदाय के साथ डिजिटल व्यावसायिक पहचान, नेटवर्क बनाने और अवसरों के लिए खुद को तैयार करने में सक्षम करेगा।

यह साझेदारी दोनों संगठनों को पूरे भारत में मौजूद मजदूरांे और मझौले दर्जे के कर्मचारियों तक पहुंचने में मदद करेगी। उम्मीदवारों को अपना ऐप पर उपलब्ध कौशल विकास संसाधनों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म ‘प्रोफेशनल नेटवर्किंग’ पर मुफ्त ऑनलाइन सत्रों तक पहुंच प्रदान करेगा और इस लिहाज से रुचि-आधारित पाठ्यक्रमों पर फोकस किया जाएगा। यह एनएसडीसी के शुल्क-आधारित कार्यक्रमों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए खुला रहेगा और एनएसडीसी द्वारा कार्यान्वित पीएमकेवीवाई जैसी सरकारी योजनाओं के तहत नामांकित ट्रेनीज के लिए भी उपलब्ध रहेगा। इसी तरह, इस साझेदारी के तहत अपना के मौजूदा उपयोगकर्ता एनएसडीसी से संबद्ध प्रशिक्षण प्रदाताओं द्वारा प्रस्तावित पाठ्यक्रमों का भी उपयोग कर सकेंगे।

अपना-एनएसडीसी साझेदारी को एक पोर्टल के माध्यम से सुगम बनाया जाएगा जिसका उपयोग एनएसडीसी से संबद्ध उम्मीदवारों द्वारा किया जाएगा। यूजर्स अपना डिजिटल प्रोफाइल अपना ऐप पर बना सकेंगे और इस प्रोफाइल को वर्चुअल अपना विजिटिंग कार्ड कह सकते हैं। चुनी गई प्रोफेशनल श्रेणियों के आधार पर वे अपना से संबद्ध प्रोफेशनल कम्युनिटी तक पहुंच प्राप्त करेंगे।

इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए एनएसडीसी की चीफ प्रोग्राम आॅफिसर वंदना भटनागर ने कहा, ‘‘अपना डाॅट को के साथ एनएसडीसी की साझेदारी का उद्देश्य मजदूरों/मझौले दर्जे के पेशेवरों को एक समावेशी नेटवर्किंग मंच प्रदान करना है। वर्तमान डिजिटल माहौल में, हमारा लक्ष्य कौशल की तलाश करने वालों और कुशल उम्मीदवारों के साथ जुड़ना है और उन्हें एक बड़े समुदाय तक पहुंच प्रदान करना है। यह प्रयास उन्हें ज्ञान साझा करने और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करने में मदद कर सकता है।’’

साझेदारी की सराहना करते हुए निर्मित पारिख, फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव आॅफिसरए अपना डाॅट को ने कहा, ‘‘हम देश के सबसे बड़े कौशल विकास संस्थान – एनएसडीसी के साथ साझेदारी करके प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। हमें इस बात की भी खुशी है कि हम लोगों को सही प्लेटफॉर्म तक पहुंच प्रदान करके भारत की विकास यात्रा में योगदान कर रहे हैं। इस प्लेटफाॅर्म के जरिये वे खुद को प्रशिक्षित और उत्साहित कर सकते हैं और अधिक रोजगारपरक बन सकते हैं। यह युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए नए विचारों और दृष्टिकोणों में निवेश करने का समय है। यह एक समन्वित, प्रतिबद्ध तरीके से किया जाना है, ताकि संभावित रोजगार परिणामों में सुधार नजर आ सके। हमें यकीन है कि यह साझेदारी हमारे मजदूरों/मझौले दर्जे के पेशेवरों के जीवन को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान देने में सफल रहेगी।’’

About Manish Mathur