Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 28 अप्रैल 2021 – जिन छात्रों की कोविड-19 में ड्यूटी में लगाई गई हैं उन छात्रों का सरकार बीमा भी करें जिससे कि उन्हें भविष्य में कोई दिक्कत हो तो उन्हें उसका लाभ मिल सके
ऑल इंडिया मेडिकल स्टूडेंट एसोसिएशन यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत बेनीवाल ने कोविड-19 ड्यूटी में लगे छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने की मांग को लेकर अतिरिक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मुकुल शर्मा जी से मुलाकात की और कोविड-19 ड्यूटी में लगे छात्रों को प्रोत्साहन राशि देने मास्क सैनिटाइजर उपलब्ध कराने की मांग रखी बेनीवाल ने बताया कि अन्य राज्यों की तर्ज पर राजस्थान में भी कोविड-19 ड्यूटी में लगे छात्रों को प्रोत्साहन राशि देनी चाहिए क्योंकि दिल्ली सरकार और गुजरात सरकार कोविड-19 ड्यूटी में लगे छात्रों को ₹800 प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि दी जा रही है और उन्हें मास्क सैनिटाइजर सभी चीजें उपलब्ध करा रही है अगर स्वास्थ्य विभाग ने जल्द से जल्द इस मांग की और कोई कदम नहीं उठाए तो छात्र इसका विरोध भी करेंगे साथी सरकार को कोविड-19 के माहौल में एक आंदोलन का भी सामना करना पड़ सकता है राजस्थान में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती पैरामेडिकल लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर ईसीजी भर्ती लंबित पड़ी है अगर इन भर्तियों की फाइनल सूची जारी कर नियुक्ति दे दी जाए तो छात्रों की कोविड-19 में ड्यूटी लगाने की आवश्यकता ही नहीं रहेगी अतिरिक्त निदेशक ने आश्वासन दिया मांग पर सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे