Editor-Manish Mathur
जयपुर 03 अप्रैल 2021 – कोविड की नई चुनौतियों के बावजूद मांग में बढ़ोतरी दर्ज करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने मार्च 2021 का सकारात्मक समापन किया।
मार्च 2021 में होण्डा की डोमेस्टिक बिक्री 395,037 युनिट्स के आंकड़े पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि के लिए 245,716 युनिट्स थी। महीने के दौरान कुल 16000 युनिट्स का निर्यिात किया गया, इस तरह इस माह में होण्डा ने कुल 411,037 युनिट्स (घरेलू और निर्यात) बेचीं।
कुल मिलाकर, होण्डा ने 4,073,182 दोपहिया वाहनों के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 (अप्रैल 2020 से मार्च 21) का समापन किया। इसमें 3,865,872 युनिट्स की घरेलु बिक्री और 207,310 युनिट्स का निर्यात शामिल है।
होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया ने अधिकतम योगदान देते हुए- 31 फीसदी वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 की चैथी तिमाही का समापन किया- तकरीबन हर तीसरा इन्क्रीमेन्टल दोपहिया वाहन भारत में बेचा गया।
वित्तीय वर्ष 2020-21 पर विचार व्यक्त करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा ‘‘वित्तीय वर्ष 2020-21 अनिश्चितताओं से भरा साल था। होण्डा ने लाॅकडाउन से लेकर अनलाॅक तक की सभी चुनौतियों का सामना किया और कई नई पहलों के साथ अपने प्रयासों को जारी रखा। भारत होण्डा के 2 ग्लोबल लाॅन्च ;भ्ष्दमेे ब्ठ 350ए ब्ठ350 त्ैद्ध का केन्द्रबिन्दु बन गया और इसके बाद भारत में ब्ठ500ग् और ब्ठ 650त् की शानदार शुरूआत की गई। उल्लेखनीय है कि 2021 की चैथी तिमाही में दोपहिया उद्योग में सबसे ज़्यादा विकास के साथ, होण्डा ने आशावादी शुरूआत की है।’’
वित्तीय वर्ष 2020-2021 के मुख्य बिन्दुः
सिल्वर विंग होण्डा का प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार
-मिड साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट में 5 माॅडल लाॅन्च किए- होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया ने नई भ्ष्दमेे ब्ठ350 और ब्ठ350 त्ै के ग्लोबल अनावरण के साथ विश्व के मानचित्र पर अपने आप को और अधिक मजबूती से स्थापित कर लिया है। इसी बीच 2021 ब्ठत् 650त् के अलावा ब्ठ500ग् और ब्ठ650त् की भारतीय शुरूआत के साथ होण्डा की मिड-साइज़ महत्वाकांक्षाओं को और अधिक गति मिली है।
-1000 सीसी प्लस सेगमेन्ट में 3 माॅडल लाॅन्च- के साथ सुपर स्पोर्ट्स (सीबीआर1000आरआर-आर फायरब्लेड और फायरब्लेड एसपी) और एडवेंचर (2021 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स) कैटेगरी में गो राइडिंग/ की भावना को नई गति प्रदान की।
-इस लाईनअप को सपोर्ट करते हुए, सिल्वर विंग को गुरूग्राम के पहले शोरूम (वित्तीय वर्ष 20 के अंत में) से विस्तारित कर 50 से अधिक बिगविंग टचपाॅइन्ट्स (31 मार्च 2021) तक बढ़ाया। बिगविंग टाॅपलाईन (300 सीसी से 1800 सीसी तक सम्पूर्ण प्रीमियम मोटरसाइकल रेंज के लिए) और बिगविंग (मिड साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट के लिए एक्सक्लुज़िव) रीटेल फोर्मेट दोनों में यह विस्तार किया गया।
स्कूटर और मोटरसाइकल में होण्डा का रैड विंग बिज़नेस
-डोमेस्टिक लाईन-अप की बात करें तो होण्डा ने होर्नेट 2.0 की सफल शुरूआत के साथ 180-200 सीसी सेगमेन्ट में बड़ा उछाल लिया है।
-इसी बीच आॅटोमेटिक स्कूटर में ग्राज़िया 125 ठै.टप् और मोटरसाइकल अपग्रेड्स में 3 ठै.टप् के साथ होण्डा की ठै.टप् लाईन-अप (सीडी 110 ड्रीम, लीवो ठै.टप्, एक्स-ब्लेड) और अधिक सशक्त हो गई है।
-होण्डा के प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाते हुए 4 लिमिटेड एडिशन पेश किए गए- होर्नेट 2.0 और डियो का रेपसोल होण्डा एडीशन, एक्टिवा 6ळ का 20वीं एनिवर्सरी एडीशन और ग्राज़िया का 125 सीसी स्पोर्ट्स एडीशन।
कारोबार और सेल्स की उपलब्धियां
-‘एक्टिवा’ ने मात्र 20 सालों में 2.5 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर भारत के पहले स्कूटर ब्राण्ड के रूप में नया इतिहास रचा!
-इसी के साथ होण्डा की 125 सीसी मोटरसाइकल शाईन ने दिसम्बर माह में 90 लाख उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया।
-प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार की बात करें तो भ्ष्दमेे ब्ठ350 ने मात्र 3 महीने में 10,000 युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।
-विभिन्न क्षेत्रों में ब्राण्ड होण्डा भरोसे और विश्वसनीयता की नई उंचाईयांे पर पहुंच गया। दक्षिणी क्षेत्र में होण्डा की समग्र बिक्री 1.5 करोड़, उत्तरी भारत में 70 लाख और उत्तरप्रदेश में 35 लाख उपभोक्ताओं के आंकड़े को पार कर गई।
लीडरशिप में सामरिक बदलाव
-ब्राण्ड लीडरशिप में सामरिक नेतृत्व बनाए रखते हुए श्री अत्सुशी ओगाता को होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नए प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
होण्डा का मोटरस्पोर्ट्स डीएनएः
-2021 डकार रैली में होण्डा की फैक्टरी टीम मोन्स्टर एनर्जी होण्डा टीम ने 1987 के बाद से पहली 1-2 जीत हासिल की, इसमें होण्डा केविन बेनाविदेस और रिकी ब्राबेक ने क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर फिनिश किया।
-1961 में दुनिया की पहली ग्राण्ड प्रिक्स रेस की शुरूआत के साथ होण्डा ने अप्रत्याशित 800वीं एफआईएम वल्र्ड चैम्पियनशिप ग्राण्ड प्रिक्स जीत हासिल की।
-डोमेस्टिक फ्रन्ट पर, एनिओस होण्डा एरूला रेसिंग टीम ने 3 जीतों सहित 10 पोडियम के साथ 2020 इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप पूरी की।
काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व
होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने कोविड-19 के लिए रु 11 करोड़ की मदद की शपथ के साथ हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर, चिकित्सकीय आपदा के लिए एम्बुलेन्स एवं अन्य सेवाएं प्रदान की।
होण्डा ने तकरीबन 40 लाख लोगों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित किया
-मई में लाॅन्च किए गए होण्डा के ‘डिजिटल सड़क सुरक्षा ई-गुरूकुल’ ने 3 लाख से अधिक लोगों को न्यू नाॅर्मल के इस दौर में प्रशिक्षित किया।
-लर्नर लाइसेंस के आवेदनकर्ताओं और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बनाने के लिए होण्डा ने गुवाहाटी, वायज़ाग और बैंगलुरू में 3 नए सेफ्टी एजुकेशन ड्राइविंग सेंटर खोले।
कोविड की नई चुनौतियों के बावजूद मांग में बढ़ोतरी दर्ज करते हुए होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने मार्च 2021 का सकारात्मक समापन किया।
मार्च 2021 में होण्डा की डोमेस्टिक बिक्री 395,037 युनिट्स के आंकड़े पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि के लिए 245,716 युनिट्स थी। महीने के दौरान कुल 16000 युनिट्स का निर्यिात किया गया, इस तरह इस माह में होण्डा ने कुल 411,037 युनिट्स (घरेलू और निर्यात) बेचीं।
कुल मिलाकर, होण्डा ने 4,073,182 दोपहिया वाहनों के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 (अप्रैल 2020 से मार्च 21) का समापन किया। इसमें 3,865,872 युनिट्स की घरेलु बिक्री और 207,310 युनिट्स का निर्यात शामिल है।
होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया ने अधिकतम योगदान देते हुए- 31 फीसदी वृद्धि के साथ वित्तीय वर्ष 2020-21 की चैथी तिमाही का समापन किया- तकरीबन हर तीसरा इन्क्रीमेन्टल दोपहिया वाहन भारत में बेचा गया।
वित्तीय वर्ष 2020-21 पर विचार व्यक्त करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर- सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा ‘‘वित्तीय वर्ष 2020-21 अनिश्चितताओं से भरा साल था। होण्डा ने लाॅकडाउन से लेकर अनलाॅक तक की सभी चुनौतियों का सामना किया और कई नई पहलों के साथ अपने प्रयासों को जारी रखा। भारत होण्डा के 2 ग्लोबल लाॅन्च ;भ्ष्दमेे ब्ठ 350ए ब्ठ350 त्ैद्ध का केन्द्रबिन्दु बन गया और इसके बाद भारत में ब्ठ500ग् और ब्ठ 650त् की शानदार शुरूआत की गई। उल्लेखनीय है कि 2021 की चैथी तिमाही में दोपहिया उद्योग में सबसे ज़्यादा विकास के साथ, होण्डा ने आशावादी शुरूआत की है।’’
वित्तीय वर्ष 2020-2021 के मुख्य बिन्दुः
सिल्वर विंग होण्डा का प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार
-मिड साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट में 5 माॅडल लाॅन्च किए- होण्डा 2व्हीलर्स इंडिया ने नई भ्ष्दमेे ब्ठ350 और ब्ठ350 त्ै के ग्लोबल अनावरण के साथ विश्व के मानचित्र पर अपने आप को और अधिक मजबूती से स्थापित कर लिया है। इसी बीच 2021 ब्ठत् 650त् के अलावा ब्ठ500ग् और ब्ठ650त् की भारतीय शुरूआत के साथ होण्डा की मिड-साइज़ महत्वाकांक्षाओं को और अधिक गति मिली है।
-1000 सीसी प्लस सेगमेन्ट में 3 माॅडल लाॅन्च- के साथ सुपर स्पोर्ट्स (सीबीआर1000आरआर-आर फायरब्लेड और फायरब्लेड एसपी) और एडवेंचर (2021 अफ्रीका ट्विन एडवेंचर स्पोर्ट्स) कैटेगरी में गो राइडिंग/ की भावना को नई गति प्रदान की।
-इस लाईनअप को सपोर्ट करते हुए, सिल्वर विंग को गुरूग्राम के पहले शोरूम (वित्तीय वर्ष 20 के अंत में) से विस्तारित कर 50 से अधिक बिगविंग टचपाॅइन्ट्स (31 मार्च 2021) तक बढ़ाया। बिगविंग टाॅपलाईन (300 सीसी से 1800 सीसी तक सम्पूर्ण प्रीमियम मोटरसाइकल रेंज के लिए) और बिगविंग (मिड साइज़ मोटरसाइकल सेगमेन्ट के लिए एक्सक्लुज़िव) रीटेल फोर्मेट दोनों में यह विस्तार किया गया।
स्कूटर और मोटरसाइकल में होण्डा का रैड विंग बिज़नेस
-डोमेस्टिक लाईन-अप की बात करें तो होण्डा ने होर्नेट 2.0 की सफल शुरूआत के साथ 180-200 सीसी सेगमेन्ट में बड़ा उछाल लिया है।
-इसी बीच आॅटोमेटिक स्कूटर में ग्राज़िया 125 ठै.टप् और मोटरसाइकल अपग्रेड्स में 3 ठै.टप् के साथ होण्डा की ठै.टप् लाईन-अप (सीडी 110 ड्रीम, लीवो ठै.टप्, एक्स-ब्लेड) और अधिक सशक्त हो गई है।
-होण्डा के प्रशंसकों के उत्साह को बढ़ाते हुए 4 लिमिटेड एडिशन पेश किए गए- होर्नेट 2.0 और डियो का रेपसोल होण्डा एडीशन, एक्टिवा 6ळ का 20वीं एनिवर्सरी एडीशन और ग्राज़िया का 125 सीसी स्पोर्ट्स एडीशन।
कारोबार और सेल्स की उपलब्धियां
-‘एक्टिवा’ ने मात्र 20 सालों में 2.5 करोड़ उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर भारत के पहले स्कूटर ब्राण्ड के रूप में नया इतिहास रचा!
-इसी के साथ होण्डा की 125 सीसी मोटरसाइकल शाईन ने दिसम्बर माह में 90 लाख उपभोक्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया।
-प्रीमियम मोटरसाइकल कारोबार की बात करें तो भ्ष्दमेे ब्ठ350 ने मात्र 3 महीने में 10,000 युनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया।
-विभिन्न क्षेत्रों में ब्राण्ड होण्डा भरोसे और विश्वसनीयता की नई उंचाईयांे पर पहुंच गया। दक्षिणी क्षेत्र में होण्डा की समग्र बिक्री 1.5 करोड़, उत्तरी भारत में 70 लाख और उत्तरप्रदेश में 35 लाख उपभोक्ताओं के आंकड़े को पार कर गई।
लीडरशिप में सामरिक बदलाव
-ब्राण्ड लीडरशिप में सामरिक नेतृत्व बनाए रखते हुए श्री अत्सुशी ओगाता को होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नए प्रेज़ीडेन्ट, सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।
होण्डा का मोटरस्पोर्ट्स डीएनएः
-2021 डकार रैली में होण्डा की फैक्टरी टीम मोन्स्टर एनर्जी होण्डा टीम ने 1987 के बाद से पहली 1-2 जीत हासिल की, इसमें होण्डा केविन बेनाविदेस और रिकी ब्राबेक ने क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर फिनिश किया।
-1961 में दुनिया की पहली ग्राण्ड प्रिक्स रेस की शुरूआत के साथ होण्डा ने अप्रत्याशित 800वीं एफआईएम वल्र्ड चैम्पियनशिप ग्राण्ड प्रिक्स जीत हासिल की।
-डोमेस्टिक फ्रन्ट पर, एनिओस होण्डा एरूला रेसिंग टीम ने 3 जीतों सहित 10 पोडियम के साथ 2020 इंडियन नेशनल मोटरसाइकल रेसिंग चैम्पियनशिप पूरी की।
काॅर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व
होण्डा इंडिया फाउन्डेशन ने कोविड-19 के लिए रु 11 करोड़ की मदद की शपथ के साथ हाई प्रेशर बैकपैक स्प्रेयर, चिकित्सकीय आपदा के लिए एम्बुलेन्स एवं अन्य सेवाएं प्रदान की।
होण्डा ने तकरीबन 40 लाख लोगों को सड़क सुरक्षा पर शिक्षित किया
-मई में लाॅन्च किए गए होण्डा के ‘डिजिटल सड़क सुरक्षा ई-गुरूकुल’ ने 3 लाख से अधिक लोगों को न्यू नाॅर्मल के इस दौर में प्रशिक्षित किया।
-लर्नर लाइसेंस के आवेदनकर्ताओं और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को सड़क सुरक्षा पर जागरुक बनाने के लिए होण्डा ने गुवाहाटी, वायज़ाग और बैंगलुरू में 3 नए सेफ्टी एजुकेशन ड्राइविंग सेंटर खोले।