free-covid-vaccination-campaign-at-mpuat
free-covid-vaccination-campaign-at-mpuat

एम पी यू ऐ टी मे निःशुल्क कोविड टीकाकरण अभियान

Editor-Ravi Mudgal 
जयपुर 11 अप्रैल 2021  – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर। कोरोना  ने अपना प्रभाव फिर से दिखाना शुरू कर दिया है   और दूसरी लहर मे यह पहले से भी तेजी से फैलने लगा है । फिलहाल दवा के रूप मे एकमात्र वैक्सीन ही है जिससे इसके  प्रभाव से बचा जा  सकता है ।   हालाँकि मास्क के लगातार प्रयोग, समाजिक दूरी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तावित अन्य  नियमोें की पालना भी आवश्यक है। माननीय मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार के 11 से 15 अप्रेल के बीच वृहद टीकाकरण अभियान की अनुपालना मे दिनांक 12 अप्रैल 2021, सोमवार को  45 वर्ष से उपर वाले नागरिकों एवं विश्वविद्यालय कर्मचारियों के स्वजनों  को फ्री टीका लगाया जाएगा ।  एम पी यू ऐ टी कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक ने* स्वस्थ समाज स्वस्थ भारत* के नारे को रेखांकित करते हुए सभी से अनुरोध किया है कि इस *सुरक्षित
टीके* को लगवा कर अपनी तथा अपने परिवार, समाज, देश की सुरक्षा मे योगदान दें ।
विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अधिकारी डॉ सुधीर जैन ने शिविर के बारे मे निम्न जानकारी  दी-
 शिविर : *दिनांक 12 अप्रैल 2021, सोमवार*
समय: *प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक*
स्थान: *प्लेसमेंट हाल, सी टी ए ई फार्म के बाहर, पुराना राजस्थान बैंक वाला स्थान, विश्वविद्यालय परिसर, उदयपुर*
यह अभियान सभी आम नागरिकों के लिए है। वैक्सिनेशन करवाने के इच्छुक नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने साथ  अपना आधार कार्ड आवश्यक साथ लाएं ।

About Manish Mathur