general-manager-inaugurated-the-wagon-maintenance-depot
general-manager-inaugurated-the-wagon-maintenance-depot

महाप्रबंधक ने किया वैगन रखरखाव डिपो का उद्घाटन

Editor-Dinesh Bhardwaj

जयपुर 12 अप्रैल 2021  – उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री आनंद प्रकाश ने शुक्रवार को फुलेरा में वैगन आर ओ एच डिपो  का उद्घाटन किया।  इस   डिपो के बनने से वैगनो का नियमित अनुरक्षण कार्य फुलेरा में हो सकेगा। माल गाड़ियों के सुरक्षित संचालन हेतु इनका निरीक्षण, रखरखाव एवं नियमित ओवर हॉलिंग किया जाना अति आवश्यक है।जयपुर मंडल के  फुलेरा स्थित वेगन केयर कांपलेक्स  उत्तर पश्चिम रेलवे में  मालगाड़ी के वेगानों की जांच का एकमात्र केंद्र है। आज इस कंपलेक्स में आर ओ एच शेड के जुड़ने से यहां हर महीने 100  वैगन की नियमित ओवर हॉलिंग  की जा सकेगी, जिसे आवश्यकतानुसार 200 वैगनो तक बढ़ाया जा सकता है।  26.88 करोड़ की लागत से बने इस शेड में 100 x 24  मीटर की दो लाइन/बे है जिसमें ओवर  हेड क्रेन , व्हील लेथ, स्टोर , मेंटेनेंस सेक्शन एवम  प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण हेतु प्रशासनिक भवन बनाए गए हैं।

आज के उद्घाटन के  अवसर पर महाप्रबंधक के साथ श्री सुधीर गुप्ता -प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर , श्री बृजेश कुमार गुप्ता -मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण ),श्रीमती मंजूषा जैन- मंडल रेल प्रबंधक जयपुर ,श्री आदित्य मंगल -अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशंस),    श्री शशिकिरण- उप महाप्रबंधक सामान्य,   श्री अमित स्वामी -वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज एंड वैगन), श्री मुकेश सैनी -वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  तथा उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय एवं जयपुर मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।महाप्रबंधक श्री आनंद प्रकाश सुबह जयपुर से विशेष रेलगाड़ी से जयपुर फुलेरा रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए फुलेरा पहुंचे। उन्होंने फुलेरा रेलवे चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया साथ ही खेल परिसर का भी निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

About Manish Mathur