health-is-the-key-to-happiness-dr-srivastava
health-is-the-key-to-happiness-dr-srivastava

ख़ुशी की कुंजी है स्वास्थ्य:डॉ.श्रीवास्तव

Editor-Manish Mathur 

जयपुर 08 अप्रैल 2021  – ये विचार डॉ.मीनू श्रीवास्तव,डीन, ने कृषि एवम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक सामुदायिक एवम व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास तथा पारिवारिक अध्य्यन विभाग द्वारा “ विश्व स्वास्थ्य दिवस” के अवसर पर आयोजित पैनल चर्चा में व्यक्त किये.छात्राओं के प्रयास की सराहना करते हुए आपने कहा की एक स्वस्थ व्यक्ति ही खुशहाल समाज का निर्माण कर सकता है.

आयोजिका डॉ,गायत्री तिवारी (विभागाध्यक्ष )ने बताया की स्वस्थ का शाब्दिक अर्थ है स्वयं में स्थित होना -चाहे शारीरिक हो या मनो-सामाजिक.इस वर्ष की थीम है -एक स्वस्थ दुनिया का निर्माण।इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी.विशेषकर मानसिक  स्वच्छता और स्वास्थ्य पर ध्यान देना समीचीन है.डॉ.सुमन औदीच्य ने बताया की कोविड महामारी के दौरान निर्देशों का पालन करते हुए हम स्वयं तथा परिवार के सम्पूर्ण स्वास्थ्य का ध्यान रख पाएंगे.डॉ.मोनिशा सज्जन ने बताया की नियमित दिनचर्या द्वारा स्वास्थ्य को दिशा दी जा सकती है.डॉ.हेमू राठौड़ ने स्वास्थ्य को घर के वातावरण के साथ जोड़ते हुए उचित वायु प्रबंधन ,गृह के स्वास्थ्यकर भौतिक वातावरण पर प्रकाश डाला .स्नातकोत्तर की छात्राओं राजी और आफरीन ने पावर पॉइंट के माध्यम से इस दिन की महत्ता समझाई.पूजा चंदा ने स्वयं के साथ समाज के स्वास्थ्य के लिए भी संवेदनशीलता की आवश्यकता बताई. विद्यावाचस्पति की स्कॉलर विशाखा त्यागी एवम कोमल ठाकुर ने स्वास्थ्य के लिए साँसों का समुचित ताना-बाना अनिवार्य बताया.साथ ही दिनचर्या  में कसरत,संतुलित आहार,ध्यान,योग की महत्ता पर चर्चा की .इस अवसर पर विभाग की श्रीमती अरुणा व्यास ,श्रीमती अंजना कुमावत,श्रीमती रेखा राठौड़  तथा डॉ.स्नेहा जैन भी उपस्थित रहे.

About Manish Mathur