Editor-Manish Mathur
जयपुर 28 अप्रैल 2021 – पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान
प. राजस्थान: 44.5 डि. से. गंगानगर
पू. राजस्थान: 45.4 डि. से. भरतपुर(AWS) में दर्ज किया गया है।
अगले 48 घंटों में उत्तरी राजस्थान के बीकानेर, जयपुर तथा भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हीटवेव (HEAT WAVE) चलने की संभावना है। 30 अप्रैल से तापमान में होगी 2-3 डि. गिरावट।
28-29 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर सम्भाग में कहीं कहीं तेज हवाएं (DUST RAISING WINDS SPEED UPTO 20-30KMPH) चलने के आसार है।
दिनांक 29 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघगर्जन व अचानक तेज हवाओं/ आंधी के साथ हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। जबकि 30 अप्रैल को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग के जिलों में भी दोपहर के बाद थंडरस्टोर्म के साथ धूल भरी आंधी (हवा की गति 40 से 50 KMPH)व हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इस सिस्टम का असर 1-2 मई के दौरान राज्य के उत्तरी भागों में बना रहेगा।