Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 02 अप्रैल 2021 : हिंदवेयर एप्लायंसेज ने भारत के पहले फोल्ड होने वाले हिंदवेयर स्नोक्रेस्ट आइ-फोल्ड की पेशकश को सपोर्ट करने के लिए एक नया टीवी विज्ञापन कैंपेन “समर्स में करे कोल्ड और विंटर्स में हो जाए फोल्ड” रिलीज किया है। कंपनी का लक्ष्य, आइ-फोल्ड के साथ अपने एयर कूलर सेगमेंट में अपनी पेशकश का विस्तार करना है। ये इनोवेटिव एयर कूलर 3400 घन मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा फेंककर कमरे को काफी सक्षम ढंग से ठंडा करता है। जब इसका इस्तेमाल नहीं करना है तो इसे फोल्ड कर आसानी से स्टोर किया जा सकता है।
इस फिल्म की परिकल्पना डीडीबी मुद्रा ग्रुप ने की है। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति अपने बेटे से मिलने आता है। वह सोफे पर बैठे-बैठे शहर का मौसम काफी गर्म होने की शिकायत अपने बेटे से करता है। उसका बेटा किचन में चाय बनाने में बिजी होता है और अपने पिता की बात सुनता है। वह वहीं से आराम से कहता है, खोल दो। अपने बेटे की बात सुनकर पिता को कुछ समझ नहीं आता और वह अपनी शर्ट के बटन खोल देता है। वह यह मानकर कि उसके बेटे ने गर्मी से बचने के लिए उसे अपने कपड़े हटाने के लिए कहा था, धीरे-धीरे वह अपने सभी कपड़े उतार देता है। जब उसका बेटा कमरे में आता है तो वह अपने पिता को बनियान और अंडरवियर में सोफे पर बैठे पाता है। तब वह अपने पिता के पास लगे हुए हिंदवेयर स्नोक्रेस्ट आइ-फोल्ड एयर कूलर की ओर इशारा करता है। आखिरकार इस तरह गलतफहमी से पैदा हुई हास्यास्पद स्थिति को विराम लगता है। इसके बाद इस ऐड फिल्म में आइ-फोल्ड कूलर की आसानी से स्टोर होने वाली क्षमता और जबर्दस्त कूलिंग के बारे में दर्शकों को बताया जाता है। इस फिल्म के अंत में खासतौर पर इस बात को उभारा गया है कि कैसे यह प्रॉडक्ट सभी मौसम में सभी के लिए फिट है।
यह संपूर्ण एकीकृत ऐड कैंपेन टीवी, प्रिंट और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लोगों को नजर आएगा। यह कैंपेन अपनी व्यापक पहुंच के साथ इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी दिखाया जाएगा। यह कैंपेन जीईसी सोनी सब सहित 24 टीवी चैनलों पर प्रसारित होगा, साथ ही आज तक, एनडीटीवी और एबीपी नेटवर्क समेत दूसरे न्यूज चैनलों पर भी प्रसारित किया जाएगा। अपने उपभोक्ताओं तक बेहतरीन ढंग से पहुंचने के लिए इस ऐड कैंपेन को हिंदवेयर एप्लायंसेज के सोशल मीडिया चैनल पर भी लाया जाएगा, जिसमें फेसबुक, यू ट्यूब और इंस्टाग्राम शामिल हैं।
यह कई क्षेत्रीय भाषाओं, जैसे हिंदी, मराठी, बांग्ला, कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। यह टीवी विज्ञापन पंजाब, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और पूर्वोत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी चलाया जाएगा।
सोमानी होम इनोवेशल लिमिटेड (एसएचआइएल) के सीईओ और पूर्णकालिक निदेशक श्री राकेश कौल ने कहा, “एक कंपनी के तौर पर हम अपने उपभोक्ताओं के लिए समय-समय पर लॉन्च होने वाले अपने प्रॉडक्ट्स में लगातार इनोवेशन करते रहते हैं। इसमें हिंदवेयर स्नोक्रेस्ट आइ-फोल्ड कोई अपवाद नहीं है। आइ-फोल्ड के साथ हम हर भारतीय घर को पूर्ण समाधान उपलब्ध कराना चाहते हैं। यह सोल्यूशन केवल गर्मियों के लिए ही नहीं, बल्कि इसके बाद आने वाले दूसरे मौसम के लिए भी है। अब हमने गर्मियों में ठंडक देने के लिए बिल्कुल तैयार और आसानी से स्टोर किए जा सकने वाला ताकतवर एयर कूलिंग डिवाइस बना लिया है। हम अपने उपभोक्ताओं को इसका लाभ उठाने में सक्षम बनाने के लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।“
श्री कौल ने कहा, “आइ-फोल्ड अपनी तरह का अनोखा प्रॉडक्ट है, इसलिए इसका कैंपेन में अनूठा होना जरूरी था। हमने कई नोट्स पर विचार किया और कई अविश्वसनीय ब्रेनस्टॉर्मिंग सेशंस के बाद हमने आखिर ये “समर्स में करे कोल्ड, विंटर्स में हो जाए फोल्ड” को फाइनल किया। इसमें प्रॉडक्ट की आत्मा को स्पष्ट रूप से अभिव्यक्त किया गया है। यह टीवी कमर्शल फाइनल करने के बाद हमने यह सुनिश्चित किया कि यह ऐड दर्शकों को अपनी टैगलाइन की तरह मौज-मस्ती और सादगी का अहसास कराए। यह विज्ञापन आइ-फोल्ड की उल्लेखनीय पेशकश का असली प्रतिबिंब है।”
फिंगर प्रिंट फिल्म्स के निर्देशक करण शेट्टी ने इस विज्ञापन पर टिप्पणी करते हुए कहा, “यह स्क्रिप्ट हमारे पास पिछले साल आइ थी। तब मेरी टीम और मुझे यह बात बहुत पसंद आइ कि कैसे एक अस्पष्ट निर्देश, एक साधारण सी गलतफहमी, और कहानी में हलका-फुलका ट्विस्ट इतनी सटीकता के साथ प्रोडक्ट को पेश कर सकता है। इस फिल्म पर काम करना वाकई एक यादगार अनुभव रहा क्योंकि मुझे एक प्रमुख इनोवेटिव प्रोडक्ट के लिए काम करने का मौका मिला। हमने राजेश पुरी को इस ऐड फिल्म में लिया, जो पुरानी यादों में वापस लौटने की तरह था। इससे हम बेहद शानदार और आकर्षक स्क्रीन प्ले तैयार कर सके।“
डीडीबी मुद्रा ग्रुप के नेशनल क्रिएटिव डायरेक्टर राहुल मैथ्यू ने कहा, “इस ऐड फिल्म को बनाने के लिए मौज-मस्ती से भरपूर एक अनोखा आइडिया सोच रहे हैं क्योंकि अगर हम कोई सीधी-सादी फन लाइन इसमें फिट करते तो इसका उतना इफेक्ट न होता। “खोल दो” शब्द का इतना सुंदरता से इस्तेमाल और गर्मी का मौसम आने पर भारतीय पिताओं की कम से कम कपड़ों में रहने की आदत वाकई एक अच्छा आधार था, जिस पर हमने मस्ती भरा ऐड बनाया है। इस टीवी कमर्शल से हमने यह सुनिश्चित किया कि आइ-फोल्ड की पूरी कार्यप्रणाली को एक गरिमा के साथ दर्शकों के सामने पेश करें। इस ऐड फिल्म का मजाकिया कॉन्टेंट दर्शकों को इस प्रॉडक्ट से जोड़े रखेगा।“