inspection-of-building-and-hall-for-training-of-national-service-scheme-by-honorable-vice-chancellor-maharana-pratap-university-of-agriculture-and-technology
inspection-of-building-and-hall-for-training-of-national-service-scheme-by-honorable-vice-chancellor-maharana-pratap-university-of-agriculture-and-technology

माननीय कुलपति महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रशिक्षण के लिए भवन एवं सभाकक्ष का निरीक्षण

Editor-Ravi Mudgal

जयपुर 01 अप्रैल 2021  – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय एवं युवा मामलात एवं खेल मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में स्थापित एम्पेनल्ड ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट के प्रशिक्षण संबंधी व्यवस्था हेतु एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय कुलपति डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड, कुलसचिव श्रीमति कविता पाठक, श्रीमान भू- सम्पति अधिकारी श्री रमेश मेहता एवं कुलपति के विशेषाधिकारी श्री विरेन्द्र नेपालिया के द्वारा सभा कक्ष एवं प्रशिक्षण स्थलों का अवलोकन किया गया ।

छात्र कल्याण अधिकारी एवं एम्पेनल्ड ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट के निदेशक डॉ. सुधीर जैन ने छात्र कल्याण कार्यालय में प्रशिक्षण संबंधी उचित व्यवस्था के बारे में बताते हुए कहा कि समुचित, आधुनिक साजो सामान के साथ, सभाकक्ष, खेल मैदान एवं प्रशिक्षण हेतु अन्य सुविधा को सुचारू संचालित करने एवं उनमें आवश्यक सामग्री की आवश्यकता से अवगत कराते हुए माननीय कुलपति से सामग्री की उपलब्धता एवं रख रखाव, बिल्डिंग मरम्मत, रंग रोगन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करवाने का आग्रह किया, क्योंकि पिछले सत्र में कोविड- 19 के कारण प्रशिक्षण ऑनलाइन करवाया गया, और इस सत्र 2021-22 का प्रशिक्षण फिजिकल (भौतिक रूप से) उपस्थिति में करवाया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षणार्थियों के ठहरने, खान- पान, प्रशिक्षण हेतु वक्ताओं, खेल मैदान, योगा-व्यायाम हेतु सभाकक्ष इत्यादि की आवश्यकता रहती है, के बारे में जानकारी प्रस्तुत की।

अवलोकन पश्चात् माननीय कुलपति महोदय ने मौखिक रूप से स्वीकृति प्रदान करते हुए, कुलसचिव एवं भू-सम्पति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्रदान कर उचित कार्य करने को कहा।

तत्पश्चात् माननीय कुलपति ने प्रशिक्षण के संदर्भ में सी.टी.ए.ई. के खेल मैदान में अवस्थित सांइन्सटिस्ट हॉस्टल एवं सभागार का अवलोकन कर सुविधा की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान सी.टी.ए.ई. के अधिष्ठाता डॉ. अजय कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।

About Manish Mathur