Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 23 अप्रैल 2021 – आज रामनवमी के उपलक्ष में ट्रैफिक पुलिस, विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन एवं भामाशाहो के सहयोग से कोरोना महामारी में जयपुर की सड़कों पर 24 घंटे दिन रात मुस्तैदी के साथ सेवा कर रहे हैं पुलिस प्रशासन को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए गए। विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन द्वारा आगे भी समय-समय पर मास्क एवं सैनिटाइजर वितरित किए जाएंगे।
क्योंकि मास्क एवं सैनिटाइजर से ही इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। कार्यक्रम से पूर्व कांग्रेसी नेता सीताराम अग्रवाल को रीको का डायरेक्टर बनने पर विश्वकर्मा ट्रांसपोर्टेशन की ओर से माला एवं साफा पहनाकर सम्मानित किया गया ।इस मौके पर कांग्रेसी नेता एवं उद्योगपति सीताराम अग्रवाल ,प्रमुख समाज सेवी अरुण अग्रवाल ,डीएसपी आलोक कुमार, टीआई भीखाराम काला, वार्ड 25 पार्षद सुरेश जांगिड़ ,वार्ड नंबर 6 पार्षद महेश अग्रवाल ,विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश यादव ,महासचिव बनवारी लाल शर्मा ,सचिव सुरेंद्र नरूका, मीडिया प्रभारी व मंत्री पंकज गोयल, वरिष्ठ लेखाधिकारी महेश चंद्र वैष्णव, कार्यालय प्रभारी साधु राम चौधरी, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष मालसिंह, वरिष्ठ ट्रांसपोर्टर महेंद्र सिंह चारण, देवी सिंह, प्रकाश शर्मा ,मुकेश वैष्णव आदि लोग मौजूद रहे।
पंकज गोयल