Editor-Manish Mathur
जयपुर 13 अप्रैल 2021 – महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सीटीएई परिसर मे सोमवार को निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। एमपीयूऐटी के माननीय कुलपति डा.ॅ नरेंद्र सिंह राठौड़ ने इस अवसर पर स्वयं उपस्थित रह विश्वविद्यालय कर्मचारियों एवं स्टाॅफ का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज से ही स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सकता है। उन्होने सभी से अनुरोध किया कि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित दोनो ही टीके सुरक्षित हैं और इन्हें लगवा कर हम अपनी तथा अपने परिवार, समाज, देश की सुरक्षा मे योगदान दे सकते हैं।
कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक ने बताया कि प्रदेश मे और खास तौर पर उदयपुर मे कारोना अपनी दूसरी लहर मे पहले से भी तेजी से फैलने लगा है । फिलहाल दवा के रूप मे एकमात्र सुरक्षा वैक्सीन से ही सम्भव है जिससे इसके प्रभाव से बचा जा सकता है। उन्होने कहा कि माननीय मुख्य मंत्री राजस्थान सरकार के 11 से 15 अप्रेल के बीच वृहद टीकाकरण अभियान की अनुपालना मे दिनांक 12 अप्रैल 2021, सोमवार को 45 वर्ष से उपर वाले नागरिकों एवं विश्वविद्यालय कर्मचारियों के स्वजनों को वैक्सीनेशन शिविर मे निशुल्क कोवीशील्ड़ एवं कोवैक्सीन टीका लगा कर एमपीयूऐटी भी अपना योगदान दे रहा है।
विश्वविद्यालय छात्र कल्याण अधिकारी डॉ सुधीर जैन ने शिविर के बारे मे जानकारी देते हुऐ बताया कि शिविर मे सोमवार प्रातः 10 से शाम 5 बजे तक प्लेसमेंट हाल, सीटीएई, विश्वविद्यालय परिसर मे यह टीकाकरण अभियान चलाया गया। शिविर मे कुल 206 विश्वविद्यालय कर्मचारियों, उनके परिजनों एवं वैक्सिनेशन करवाने के इच्छुक नागरिकों के टीकाकरण किया गया। कुलसचिव श्रीमती कविता पाठक एवं श्रीमति राठौड़ ने स्वयं टीका लगवा कर उपस्थित लोगों का उत्साहवर्धन किया। इस टीकाकरण शिविर का आयोजन सीएमएचओ डाॅ. दिनेश खराड़ी, कार्यक्रम अधिकारी ड़ाॅ. वैभव सरोहा सीटीऐई अधिष्ठाता ड़ाॅ. अजय शर्मा, ड़ाॅ. त्रिलोक गुप्ता एवं ड़ाॅ. जय कुमार मेहरचन्दानी के सहयोग से किया गया। शिविर मे नर्सिंग स्टाॅफ श्रीमती आनिके मेथ्यू, मन्जू डोम, अनिता यादव, श्री वैभव, मोहित पालीवाल, रोशन एवं निर्मला मेनारिया का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
श्रीमान सम्पादक जी, सादर प्रकाशनार्थ पे्रषित