Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 12 अप्रैल 2021: मुथूट फाइनेंस लिमिटेड के 1700 करोड़ रु. के सिक्योर्ड रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (एनसीडी) के 25वें पब्लिक इश्यू का आज खुलने के साथ पहले दिन ही ओवरसब्सक्रिप्शन हुआ। 08 अप्रैल, 2021 को शाम 5 बजे बीएसई पर उपलब्ध आंकड़े के अनुसार, 1700 करोड़ रु. के इश्यू के लिए 2337 करोड़ रु. की निविदाएं डाली गयीं। क्रिसिल और इक्रा द्वारा कंपनी की क्रेडिट रेटिंग अपग्रेड करके AA+ किये जाने के बाद, यह पहला एनसीडी पब्लिक इश्यू है।