Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 14 अप्रैल 2021- हरिद्वार में कुम्भ मेले के अवसर पर बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के जमावड़े को देखते हुए नारायण सेवा संस्थान ने यहां श्रद्धालुओं को निशुल्क चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई है। संस्थान ने कुंभ मेले के श्रद्धालुओं के लिए 50 बेड वाले अस्थायी अस्पताल की शुरुआत की है और इस अस्पताल के माध्यम से उन्हें निशुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस अस्पताल का उद्घाटन उत्तराखंड के केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया।
संस्थान की ओर से कुंभ में भोजन और मास्क वितरण के साथ-साथ दवाई की सुविधा, फिजियोथेरेपी, ऑपरेशन थियेटर, प्लास्टर रूम के साथ अस्पताल संचालित किया जा रहा है। हर दिन 500 तीर्थयात्रियों को भोजन वितरण के साथ संस्थान ने अस्पताल में प्रोस्थेसिस और ऑर्थोटिक्स कार्यशाला और कैलिपर कार्यशाला का आयोजन भी किया है। यहां अब तक, 244 ओपीडी के लिए चुने गए, 24 सर्जरी और 31 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग मिले ।
संस्थान का यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री के ‘दो गज दूरी, मास्क है जरूरी’ संदेश के अनुरूप संचालित किया जा रहा है। अस्पताल की स्थापना के इस अभियान में सोशल डिस्टेंसिंग से जुड़े नियमों के साथ-साथ स्वच्छता और मास्क पहनने पर प्रमुख ध्यान केंद्रित किया गया है।
नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम दिव्यांग जनों से अपील करना चाहते हैं कि वे निशुल्क कृत्रिम अंग और कैलिपर्स हासिल करने के इस अवसर का लाभ उठाएं। हमारे उच्च-गुणवत्ता वाले कृत्रिम अंग और कैलीपर्स लोगों को आत्मनिर्भर बनने में मदद करेंगे और इस तरह वे अपने आप को समाज की मुख्यधारा में ला सकते हैं। साथ ही, संस्थान की ओर से कुंभ मेले में निशुल्क भोजन वितरण अभियान भी संचालित किया जा रहा है, जहां से मेले में आने वाले सभी तीर्थयात्री निशुल्क भोजन हासिल कर सकते हैं।’’
कुंभ मेले में नारायण सेवा संस्थान के स्वयंसेवक भी नियमित सेवाएं दे रहे हैं। वे साफ-सफाई का ध्यान रखने के साथ-साथ बुजुर्गों के लिए व्हीलचेयर जुटाने में मदद कर रहे हैं और संतों और अन्य तीर्थयात्रियों के लिए भी जरूरी सुविधाएं जुटाते हुए तीर्थयात्रियों को सेवाएं दे रहे हैं।