Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 09 अप्रैल, 2021: बच्चों को STEAM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, कला और गणित) सिखाने वाले एक उत्कृष्ट नवाचार एवं अनुसंधान केंद्र, ऑन माई ओन टेक्नोलॉजी (OMOTEC) द्वारा 19 अप्रैल, 2021 से 28 अप्रैल, 2021 के बीच छात्रों को रोबोटिक्स के विषय पर प्रायोगिक शिक्षण व अनुभव प्रदान करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
10 दिनों तक चलने वाले इस रोबोटिक्स समर वर्कशॉप का आयोजन ऑनलाइन माध्यमों से किया जाएगा। इस वर्कशॉप को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है, ताकि बच्चों और किशोरों को बेहद मजेदार तरीके से आर्टिफिशियल लर्निंग, विज़ुअल कोडिंग, और मशीन लर्निंग के साथ-साथ रोबोट तैयार करने एवं बनाने की शिक्षा दी जा सके।
इस वर्कशॉप में छात्रों को एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने और चुनौतियों को हल करने का अवसर भी मिलेगा, जिसमें बच्चे और किशोर छात्र अपने-अपने रोबोट को खास तरीके के कार्य करने का निर्देश दे सकते हैं।
इस मौके पर ओमोटेक के संस्थापक, श्री शेखर जैन ने कहा, “टेक्नोलॉजी की वजह से हमारे दैनिक जीवन में काम–काज के तरीकों में लगातार बदलाव हो रहा है। इसमें आर्टिफिशियल लर्निंग, मशीन लर्निंग और रोबोटिक्स की भूमिका सबसे महत्त्वपूर्ण है। दुनिया भर के ज्यादातर स्कूलों ने पहले से ही रोबोटिक्स को अपने पाठ्यक्रम में शामिल कर लिया है। यह समर वर्कशॉप, सही मायने में छात्रों को बेहद मजेदार तरीके से रोबोटिक्स के विषय पर प्रायोगिक शिक्षण व अनुभव प्रदान करने का प्रयास है।”
रोबोटिक्स के विषय पर आयोजित इन वर्कशॉप में छात्रों को एक ऐप पर आधारित और पूरी तरह नियंत्रित रोबोट बनाने का अवसर मिलेगा। यहाँ वे ऐसे रोबोट बनाना सीख पाएंगे, जो अपने आप ही कार्य करते हैं।
श्री जैन ने आगे कहा, “ओमोटेक के इस रोबोटिक्स वर्कशॉप में छात्रों को अनगिनत अवसर मिलेंगे, जहाँ छात्र लाइव इंस्ट्रक्टर की मदद से ऑनलाइन तरीके से निर्माण करने एवं कोडिंग करने, अर्दुइनो के साथ सर्किट बनाने एवं उसे ऑटोमेट करने, खुद से अपने बॉट्स का निर्माण करने, तथा विभिन्न यांत्रिक और इलेक्ट्रॉनिक घटकों से रोबोट कैसे चलता–फिरता एवं काम करता है, इन बातों को मजेदार तरीके से सीखने में सक्षम होंगे।“
वर्कशॉप के दौरान, छात्र यह भी सीख पाएंगे कि विभिन्न वस्तुओं को उठाने वाले रोबोट कैसे बनाएं, ताकि उन्हें यह भी सीखने को मिलेगा कि रोबोट कैसे उलझन भरे रास्तों पर कैसे आगे बढ़ते हैं, रास्ते की बाधाओं को कैसे पार करते हैं, या फिर कलर कोडेड लाइन के माध्यम से विभिन्न वस्तुओं को एक-दूसरे से कैसे अलग करते हैं।
रोबोटिक्स क्यों आवश्यक है?
आज के युग में कार और स्मार्टफोन से लेकर थर्मोस्टैट्स और गेमिंग कंसोल तक, हर चीज रोबोटिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग से जुड़ी हुई है। चाहे बच्चे एप्पल में हार्डवेयर डिजाइनर बनने का सपना देखते हों या नासा में एक एयरोस्पेस टेक्निशियन बनना चाहते हों, रोबोटिक्स वर्कशॉप में वे अपने