Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 01 अप्रैल 2021 – उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल द्वारा अनाधिकृत टिकट धारकों एवं सवारी गाड़ियों में अनाधिकृत चेन पुलिंग करने के मामलों की रोकथाम के लिए मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती मंजूषा जैन के दिशानिर्देशों में विशेष अभियान चलाए गए।
वर्ष 2020 -21 में अनाधिकृत टिकट पर यात्रा के 18764 मामले सामने आए जिनसे अतिरिक्त किराया एवं जुर्माने के रूप में 81,03,850/- रुपए वसूले गए। अनाधिकृत चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध रेलवे सुरक्षा बल एवं रेल प्रशासन द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए कुल 185 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। ऐसे व्यक्तियों को समय-समय पर माननीय रेल न्यायालय में पेश किया गया । इन प्रकरणों में माननीय रेलवे न्यायालय द्वारा कुल 74105 /- रुपए का जुर्माना लगाया गया । उपरोक्त प्रकरणों से रेलवे को कुल 81,77,955/- रूपयो की आय हुई।