ramesh-meena-set-a-precedent-in-meena-society-by-marrying-dowry-free
ramesh-meena-set-a-precedent-in-meena-society-by-marrying-dowry-free

रमेश मीणा ने दहेज मुक्त शादी करके मीणा समाज में अपनी मिसाल कायम की

Editor-Sohan Lal 

जयपुर 23 अप्रैल 2021  – पृथ्वीपुरा निवासी सिविल सर्विसेज 2010 बैच के रमेश मीणा वे उनकी धर्मपत्नी मुकेश कुमारीमीणा आई आर एस ने मीणा समाज में अपने ही परिवार से दहेज मुक्त शादी करके मिसाल कायम की

गरीब परिवार में जन्मे 2010 देश के सिविल सर्विस के रेलवे के एक उच्च अधिकारी रमेश मीणा वे उनकी धर्मपत्नी मुकेश कुमारी आईआरएस पति और पत्नी ने अपने ही परिवार से दहेज मुक्त शादी करने का निर्णय लिया रमेश मीणा ने अपने चाचा रामदयाल की बेटी की शादी 19 अप्रैल को की जिसमें दानपुर निवासी हुकुम चंद मीणा के पुत्र अमर सिंह के साथ अपने चाचा की बेटी की शादी ₹1 से की रमेश मीणा कुछ अपने जीवन में अलग करने के विचार रखते हैं रमेश मीणा ने अपने परिवार की है लड़कियों को गोद लेकर सभी की शादी कर रहे हैं सभी की शादी दहेज मुक्त कर रहे हैं

रमेश मीणा ने दहेज मुक्त शादी करके मीणा समाज में अपनी मिसाल कायम की है रमेश मीणा वर्तमान में गुजरात राज्य के राजकोट में रेलवे के एक उच्च अधिकारी हैं उनकी पत्नी आई आर एस बी राजकोट में पदस्थापित है रमेश मीणा ने अपने बचपन के जीवन काल में कुछ अलग करने की ही सूची थी रमेश मीणा की बचपन से ही अच्छी सोच थी समाज के प्रति अच्छे विचार थे रमेश मीणा ने बताया कि गरीब परिवार की लड़कियों की शादी करके जिंदगी में बहुत बड़ा धर्म मिलता है रमेश मीणा एक सरल स्वभाव के रेलवे के उच्च अधिकारियों ने रमेश मीणा ने व उनकी धर्मपत्नी मुकेश कुमारी मीणा ने अपने चाचा की बेटी की शादी प्लास्टिक का कोई भी वस्तु का में नहीं ली शादी को प्लास्टिक मुक्त भी रखा गया रमेश मीणा की अच्छे विचारों से समाज के प्रति अच्छी सोच करने से रमेश मीणा की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है इस जमाने में लंबे परिवार को लेकर परिवार की इच्छा लड़कियों को गोद लेकर शादी करना रमेश मीणा के लिए एक चुनौती है लेकिन रमेश मीणा ने बताया गरीब परिवार की लड़कियों की शादी करना मेरे लिए एक परम सौभाग्य रमेश मीणा व उनकी पत्नी इसी प्रकार का अपना जीवन में घमंड नहीं रखते हैं मुकेश कुमारी मीणा ने बताया कि मैं एक अच्छे परिवार की लड़की थी लेकिन रमेश मीणा के घर में जब मेरी शादी थी तो मैं समाज की सारी संस्कृतियों में अपना वर्चस्व बढ़ाने लगी रमेश मीणा की चाचा की लड़की की शादी में जनप्रतिनिधियों से लेकर मीडिया जगत भी वेब उच्च अधिकारी गढ़वी वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए पृथ्वीपुरा गांव पहुंचे रमेश मीणा एक सरल स्वभाव के धनी बड़े अधिकारियों में अपनी पहचान रखते हैं समाज के लिए रमेश मीणा हमेशा कुछ करने की सोचते हैं समाज में कुछ नया करने की पहल करते हैं पति और पत्नी दोनों उच्च अधिकारी होने के बावजूद भी अपने चाचा की बेटी की शादी एक रुपए से की है अलवर जिले के दानपुर गांव के हुकम चंद मीणा के सुपुत्र अमर सिंह के साथ हुकुम चंद मीणा भी मीणा समाज में अपनी अच्छी पकड़ रखते हैं

रमेश मीणा ने दहेज मुक्त शादी करके समाज में बहुत बड़ा संदेश दिया है मीणा समाज में एक बड़े उच्च अधिकारी ने दहेज मुक्त शादी करके मीणा समाज में एक बहुत बड़ी मिसाल पैदा की है इससे गरीब लोगों को फायदा मिलेगा

About Manish Mathur