Editor-Manish Mathur
जयपुर 20 अप्रैल 2021 – (टीबीसी)ः भारत की सबसे बड़ी वैल्यू ई-काॅमर्स कंपनी स्नैपडील ने आज नए ब्राण्ड कैंपेन ‘ब्राण्ड वाली क्वालिटी, बाज़ार वाली डील’ के लाॅन्च की घोषणा की है।
यह कैंपेन स्नैपडील को खरीददारी के ऐसे गंतव्य के रूप में पेश करता है, जो इस अवधारणा को तोड़ते हुए प्रतीत होते हैं कि सिर्फ महंगे उत्पाद ही अच्छी गुणवत्ता उपलब्ध कराते हैं।
प्रत्यक्ष दृष्टिकोण के साथ यह कैंपेन इस अवधारणा को दूर करता है कि सिर्फ महंगे उत्पाद/ ब्राण्ड ही अच्छी गुणवत्ता दे सकते हैं। यह अभियान स्पष्ट शब्दों में स्नैपडील के अनूठे मूल्य प्रस्ताव- कम कीमतों पर अच्छी गुणवत्ता का संदेश देता हैं।
कैंपेन ‘ब्राण्ड वाली क्वालिटी, बाज़ार वाली डील’ में बाॅलीवुड अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया देशमुख मुख्य भुमिका में हैं। हास्य के माध्यम से यह कैंपेन इस तथ्य पर रोशनी डालता है कि किसी भी ब्राण्ड के उत्पाद अच्छी गुणवत्ता से युक्त हो सकते हैं।
वीडियोज़ की एक सीरीज़ के माध्यम से यह कैंपेन पारम्परिक ‘ब्राण्ड-उन्मुख’ सोच को चुनौती देता है कि और इस तथ्य की ओर दर्शकों का ध्यान आकर्षित करता है कि बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद हर कीमत पर उपलब्ध हो सकते हैं और ऐसे उच्च-गुणवत्ता के उत्पादों के ढेरों विकल्प आॅनलाईन उपलब्ध हैं।
आज के स्मार्ट एवं मूल्य के प्रति सजग उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए इस कैंपेन की अवधारणा पेश की गई है, जो सिर्फ ‘ब्राण्ड’ पर ही ध्यान केन्द्रित नहीं करते, बल्कि अच्छी गुणवत्ता और उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए अपनी ज़रूरत के प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, फिर चाहे वह फैशन हो, एक्सेसरीज़ या होमवेयर या और कुछ।
कैंपेन के बारे में बात करते हुए स्नैपडील के सीईओ एवं सह-संस्थापक, कुनाल बहल ने कहा, ‘‘भारतीयों की खरीददारी में मूल्य का महत्वपूर्ण योगदान होता है, फिर चाहे वे आॅफलाईन खरीददारी करें या आॅनलाईन। वे किसी भी उत्पाद को खरीदते समय अपने दशकों के अनुभव का उपयोग करते हैं और अपने द्वारा खर्च की गई राशि के लिए सर्वश्रेष्ठ उत्पाद पाना चाहते हैं। आज की कनेक्टेड दुनिया में बेहतर होगा कि आप वास्तविक मूल्यों एवं गुणवत्ता के बारे में जानकारी के लिए नेटवर्क का उपयोग करें। यह कैंपेन आॅनलाईन खरीददारों के लिए बेहद फायदेमंद होगा जो इस बात को समझते हैं कि अच्छी गुणवत्ता के लिए ज़्यादा पैसे खर्च करने की ज़रूरत नहीं है।’’
व्यापक अनुसंधान के माध्यम से उपभोक्ताओं के रूझानों के आधार पर इस अभियान को तैयार किया गया है। जहां एक ओर उपयोगकर्ता कीमतों के विकल्पों से परिचित हैं, वहीं वे गुणवत्ता, वर्गीकरण, कीमत और सर्विस के साथ भी कोई समझौता नहीं करना चाहते। इसी के मद्देनज़र स्नैपडील सम्पूर्ण समाधान लेकर आया है जहां एक ही ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म पर हर तरह के प्रोडक्ट उपलब्ध है और उपभोक्ता कम कीमतों पर बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पाद खरीद सकते हैं। कैंपेन के माध्यम से स्नैपडील, इसी मजबूत स्थिति के साथ वैल्यू ई-काॅमर्स स्पेस में अपनी अग्रणी स्थिति की पुष्टि करता है।
भारतीय बाज़ारों में मूल्य के प्रति सजगता का महत्व हमेशा से रहा है और अभी हाल ही में आधुनिक फोर्मेट के वैल्यू रीटेलर्स के प्लेटफाॅर्म पर यह पहलु मौजूद नहीं था। स्नैपडील भारत का एकमात्र ई-काॅमर्स प्लेटफाॅर्म है जो मूल्य सेगमेन्ट पर ध्यान केन्द्रित करता है। अन्य प्लेटफाॅम्र्स के विपरीत, जो पूरे वर्गीकरण में मूल्य के चुनाव के सीमित विकल्प देते हैं, स्नैपडील मूूल्य पर 100 फीसदी ध्यान देता है।
एक अनुमान के मुताबिक भारत में वैल्यू रीटेल का बाज़ार 210 बिलियन डाॅलर का है जो ब्राण्डेड रीटेल की तुलना में 3 गुना है। कैटेगरी की बात करें, जहां 15-40 फीसदी ब्राण्डेड बाज़ार पहले से आॅनलाईन है, सिर्फ 2-3 फीसदी ही अनब्राण्डेड है, वैल्यू मर्चेन्डाइज़ आॅनलाईन है।
ई-काॅमर्स पर मूल्य की दृष्टि से मौजूद ये व्यापक अवसर इस ई-काॅमर्स को मौजूदा ्40 मिलियन परिवारों के दायरे से बढ़कर अगले ्170 मिलियन के आंकड़े तक पहुंचने का अवसर देते हैं, जो भारत का तकरीबन 60 फीसदी हिस्सा बनाते हैं।
आॅल थिंग्स स्माॅल एण्ड ईओ2 की साझेदारी में विकसित स्नैपडील का यह अभियान ‘ब्राण्ड वाली क्वालिटी, बाज़ार वाली डील’ देश भर के उपभोक्ताओं तक पहुंचेगा। यह कैंपेन स्नैपडील पर खरीददारी तथा भुगतान एवं रिटर्न को भी आसान एवं सहज बनाए रखेगा। इस कैंपने में 10 वीडियोज़ शामिल हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार के मीडिया पर संचालित किया जाएगा।
आज से यह कैंपेन लाईव हो चुका है और गर्मियों के दौरान जारी रहेगा।
स्नैपडील के बारे मे
स्नैपडील भारत का सबसे बड़ा वैल्यू-फोकस्ड ई-काॅमर्स मार्केटप्लेस है। जिसके 500,000 से अधिक पंजीकृत विक्रेता हैं और इस प्लेटफाॅर्म पर भारत के 6000 शहरों एवं नगरों के उपभोक्ताओं के लिए 200 मिलियन से अधिक प्रोडक्ट्स खरीद हेतु उपलब्ध हैं,