Editor-Rashmi Sharma
जयपुर 01 अप्रैल 2021 : टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आज एलान किया कि कंपनी ने मार्च 2021 के दौरान कुल 15,001 यूनिट्स की बिक्री की है और इस तरह पिछले साल की बिक्री से तुलना की जाए तो देसी बिक्री में साल के मुकाबले साल के हिसाब से 114% की वृद्धि हुई है। देशव्यापी लॉकडाउन से पहले मार्च 2020 में कंपनी ने देश भर में 7023 यूनिट्स की बिक्री की थी। संदर्भ के लिए, टीकेएम ने फरवरी 2021 के महीने में 14075 यूनिट की बिक्री की थी।
मार्च 2020 की बिक्री की तुलना में थोक बिक्री में 114% की वृद्धि दर्ज हुई
इस महीने के प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए श्री नवीन सोनी, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट टीकेएम ने कहा, “हम विकास की गति को बनाए रखने में सफल हुए हैं। पिछली तिमाही के दौरान हमने पिछले साल की इसी अवधि (जनवरी-मार्च 2020) की तुलना में देसी बिक्री में 73% की वृद्धि दर्ज की। सच तो यह है कि गए महीने की बिक्री मार्च 2013 से इस महीने के दौरान अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री थी और इस तरह, मार्च 2020 के मुकाबले हम थोक बिक्री में 114 प्रतिशत वृद्धि दर्ज कर पाए। पिछली तिमाही में हमारी बिक्री तीसरी तिमाही (अक्तूबर-दिसंबर 2021) के त्यौहारों के मौसम के मुकाबले बेहतर साबित हुई और 42% की वृद्धि दर्ज हुई।
निजी आवाजाही के साधन की मांग में वृद्धि अब भी जारी है। हम पूछताछ के साथ ग्राहकों के आदेश में वृद्धि महसूस कर रहे हैं और इस तरह मार्च 2021 में देसी बिक्री में 7% की वृद्धि दर्ज की है। इससे हमारे ग्राहकों के बीच ब्रांड की लोकप्रियता की पुष्टि होती है। हाल की दो नई पेशकशों – नई इनोवा क्रिस्टा और नई फॉरच्यूनर के साथ-साथ द लीजेन्डर से इसमें और वृद्धि हुई है। यहां हम अपने ग्राहकों को ब्रांड में उनके विश्वास के लिए सिर्फ धन्यवाद देता हूं।”