Editor-Dinesh Bhardwaj
जयपुर 19 अप्रैल 2021 कोरोना की दूसरी लहर भयानक हैं, दो गज की दूरी, मास्क हैं बेहद जरूरी यह विचार बुधवार को राजस्थान के प्रेसिडेंट डॉ वीरेंद्र सिंह ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से इम्पोर्टेन्स ऑफ टीका उत्सव कोविड वैक्सीन विषय पर आयोजित वेबिनार में व्यक्त किए। डॉ सिंह ने कहा कि जिस प्रकार कार चलाते समय सीट बेल्ट और दुपहिया वाहन चलते समय हेलमेट जरूरी है, उसी प्रकार वैक्सीन लगवाना जरूरी है।
हेलमेट और बेल्ट आपके जीवन को सुरक्षित रखने में सहायक की भूमिका निभा रहे हैं, उसी प्रकार वैक्सीन आपके जीवन को सुरक्षित रखने में सहायक है। कोरोना गाइडलाइंस की पूर्ण पालना कीजिए।
इस अवसर पर योगाचार्य ढाका राम , ईएचसीसी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ संजीव शर्मा ने भी चैंबर के सदस्यों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए।
पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रेसिडेंट संजय अग्रवाल और पीएचडी चैम्बर राजस्थान चैप्टर के चेयरमैन दिग्विजय ढाबरिया ने डॉक्टरों का आभार व्यक्त करते हुए उधमियों को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने के लिए प्रेरित किया।
वेबिनार में पीएचडी चैम्बर के वरिष्ठ पदाधिकारियों सुनील दत्त गोयल, को-चेयरमैन,राजस्थान चैप्टर, सौरभ सान्याल, जनरल सेक्रेटरी, डॉ. योगेश श्रीवास्तव, सहायक महासचिव ने भी अपने विचार रखे।