Editor-Ravi Mudgal
जयपुर 24 अप्रैल 2021 – उपचारात्मक केंद्र ( सेंटर ऑफ़ हीलिंग ) का पुर्नोत्थान ब्रांड मेक मी प्योर बहुत जल्द ही अपने केंद्र पर विभिन्न चिकित्सा सत्र प्रस्तावित करने वाला है | इन चिकित्सा सत्र में रेकी चिकित्सा , एंजेलिक चिकित्सा आदि भी शामिल होंगे | अनुसंधान प्रदर्शित करते है की ये चिकित्सा सत्र दवाओं से ज्यादा, समय तक फायदेमंद है | चिकित्सा सत्र मानसिक स्वास्थ स्थिति के लक्षण में सुधार तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है | इन सत्र में लोगो लक्षणों से निपटना सीखते है जिससे इलाज की आवश्यकता नहीं पड़े |
रेकी थेरेपी सभी उम्र के वर्गों के लिए उपयोगी है | विशेष रूप से अगर आप तनाव चिंता तथा भवात्मक परेशानी से जूझ रहे हो | यह शांतिदायक तकनीक विश्व्यापी ऊर्जा का उपयोग करके हमे चिंतामुक्त और शांत करने में सहायक है | जैसे ही आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी रोग – प्रितरोधक क्षमता पहले की भांति नहीं रहती , आपकी हड्डियां और हड्डियों के जोड़ कठोर व अप्रिय और दिमाग में थकन हो सकती है | ये सारे लक्षण रोग से लड़ने की शक्ति तथा दर्द निवारण क्षमता को प्रभावित कर सकते है | इसी स्थिति से बचाव के लिए रेकी थेरेपी उपयोगी है | यह थेरेपी आपके जीवन के बहुत से स्थिति पर उल्लेखनीय प्रभाव रखते है |
रेकी थेरेपी सभी उम्र के वर्गों के लिए उपयोगी है | विशेष रूप से अगर आप तनाव चिंता तथा भवात्मक परेशानी से जूझ रहे हो | यह शांतिदायक तकनीक विश्व्यापी ऊर्जा का उपयोग करके हमे चिंतामुक्त और शांत करने में सहायक है | जैसे ही आपकी उम्र बढ़ती है, आपकी रोग – प्रितरोधक क्षमता पहले की भांति नहीं रहती , आपकी हड्डियां और हड्डियों के जोड़ कठोर व अप्रिय और दिमाग में थकन हो सकती है | ये सारे लक्षण रोग से लड़ने की शक्ति तथा दर्द निवारण क्षमता को प्रभावित कर सकते है | इसी स्थिति से बचाव के लिए रेकी थेरेपी उपयोगी है | यह थेरेपी आपके जीवन के बहुत से स्थिति पर उल्लेखनीय प्रभाव रखते है |
रेकी के अलावा सबसे दृण और चमत्कारी उपचार ( हीलिंग ) में से एक है – एंजेलिक थेरेपी | एंजेलिक थेरेपी में, आपके शरीर की सभी इन्द्रिया अधिक ऊर्जा लेने के लिए प्रेरित होते है | जैसे ही इन्द्रिया सक्रीय होती है , पूरे शरीर में विश्राम प्रवाहित होने लगती है , जिससे विभिन्न ऊर्जा स्तर स्वीकृत होकर ऊर्जा स्तर संतुलित व पुनः स्थापित रहती है | एंजेलिक थेरेपी शारीरिक , मानसिक , भावात्मक तथा आध्यात्मिक पहलुओं को संतुलित रखने में तथा हमारे जीवन के विभिन्न क्षेत्र पर उल्लेखनीय प्रभाव डालता है |
मेक मी प्योर के संस्थापक सदस्य श्रीमान गुरप्रीत सिंह का कहना है- ” कोविड महामारी के वक्त से लोगो में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की संख्या बढ़ गयी है | अवसाद , चिंता , घबराहट की अवस्था , आत्म क्षति जैसी मनोस्थिति लोगो में आम खबर हो गयी है | केवल लॉकडाउन के वजह से आत्महत्या के मामले बढ़ रहे है | जैसा कि हम जानते है इन्सान सबसे ज्यादा भ्रमित तथा उलझे प्राणी है | कई शारीरिक , मनोवैज्ञानिक , मानसिक तथा रिश्तो में बदलाव के दौरान , लोगो के लिए यह जरुरी है कि वे अपनी भावनाओ , विचार और व्यवहार पर काबू रखे |
मेक मी प्योर के विषय में:-
मेक मी प्योर किसी ग्राहक को एक ऐसी यात्रा का अनुभव कराते है जिससे उन्हें आंतरिक शक्ति और कमजोरी का एहसास होता है | योग्य व पेशेवर सलाहकार तथा चिकित्सक लोगो की मनोस्थिति समझ कर उनके मानसिक उत्थान के लिए उनकी मदद करते है |
मेक मी प्योर की टीम ने सम्मोहक कर्ता , डी. एम. आई. टी. सलाहकार एन. एल. पी. व्यवसायी , पिछले जन्म प्रतिगमन विशेष्ज्ञ , रेकी ग्रैंडमास्टर आदि को भी प्रशिक्षण प्रदान किया है | वे सब पेशेवर प्रशिक्षित तथा अनुभवी है, जो लोगो को एक स्वस्थ सुखी व सामान्य जीवन व्यतीत करने में मदद करते है | ये प्रशिक्षक आपको अपने प्रशिक्षण व कार्यशाला के द्वारा आत्म अभ्यास सीखते है तथा खुद का ध्यान रखना भी सिखाते है |