जयपुर 19 जुलाई-21। देश की प्रतिष्टित कला संस्था “कलावृत्त” द्वारा संस्थापक डॉ. महेन्द्र कुमार शर्मा ‘सुमहेन्द्र’ जी की 8वीं पुण्यतिथि पर उनके समकालीन कलागुरु एवं मित्र सृजनकर्मियो के चित्रों की ऑनलाइन प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।
इस प्रदर्शनी में कला जगत के वरिष्ठ चित्रकारों की सुमहेन्द्र जी के साथ बिताए समय के कुछ विशेष संस्मरणों एवं कला की विधाओं पर हुई चर्चा की स्मृतियों के बारे मे स्वयं चित्रकारों द्वारा अवगत करवाया जाएगा। साथ ही जवाहर कला केंद्र में उनके साथ कार्यरत उनके शिष्य लतीफ उस्ता द्वारा कुछ कलाकरों के साथ फेसबुक पर लाइव चर्चा का भी आयोजन किया जाएगा।
अध्यक्ष संदीप सुमहेन्द्र ने बताया की इस प्रदर्शनी में कलागुरु राम जैसवाल-अजमेर, अखिलेश निगम-लखनऊ, शैल चोयल-उदयपुर, प्रेम सिंह- दिल्ली, जयपुर के हिम्मत शाह, आर.बी. गौतम, भवानी शंकर शर्मा, समंदर सिंह खंगारोत-सागर, हरिदत्त कल्ला, राजेन्द्र शर्मा, रेखा भटनागर, वीरेंद्र पाटनी, सुरजीत चोयल, उदयपुर, रमेश ग्रामीण मुम्बई, अशोक हाजरा मैदनापुर बंगाल, दीपिका हाजरा अजमेर, गोपाल किरोड़ीवाल-अमृतसर, जगदीप गरचा-पटियाला, भगवान दास रूपानी आदि कलाकार है।
19 जुलाई को प्रातः उद्घाटन के पश्चात 20 जुलाई से प्रतिदिन एक चित्रकार की पेंटिंग्स के साथ सुमहेन्द्र जी के साथ कला की विभिन्न विधाओं पर हुए चर्चाओं के संस्मरण भी प्रकाशित किये जायेंगे।