मुंबई, 27 जुलाई, 2021 : भारत की निजी क्षेत्र की तीसरी सबसे बड़ी बैंक एक्सिस बैंक ने, आज वित्तीय वर्ष 2022 की पहली तिमाही के अपने परिणामों की घोषणा की, जिसमें 2160 करोड़ रुपयों का शुद्ध लाभ दर्ज़ किया गया है, जब कि वित्तीय वर्ष 2021 में यह मुनाफा 1,112 करोड़ रुपये था। वित्तीय वर्ष 2022 की पहली तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) सालाना 11% बढ़ी है। बैंक की शुद्ध ब्याज आय वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 6,985 करोड़ रुपये थी जो इस साल (2022) की पहली तिमाही में 7,760 करोड़ रुपये हुई है। वित्तीय वर्ष 2022 की पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) सालाना आधार पर 6 बीपीएस बढ़कर 3.46% था। सीएएसए सालाना आधार पर 19% और पिछली तिमाही की तुलना में 4% बढ़ा, जबकि सीएएसए रेशो सालाना आधार पर 342 बीपीएस बढ़कर 42% हुआ। बैंक के परिचालन राजस्व में 19% की वृद्धि दर्शायी है, वित्तीय वर्ष 2021 की पहली तिमाही में 9,572 करोड़ रुपयों से बढ़ते हुए वित्तीय वर्ष 2022 की पहली तिमाही में 11,348 करोड़ दर्ज़ किया गया है। 30 जून 2021 तक के आंकड़ों के अनुसार बैंक का सकल एनपीए और शुद्ध एनपीए स्तर 3.85% और 1.20% था, जो 31 मार्च 2021 को 3.70% और 1.05% था। बैंक की शुल्क आय सालाना आधार पर 62% सालाना बढ़कर 2,668 करोड़ रुपये हुई है। खुदरा शुल्क सालाना आधार पर 76% से बढ़ा और कुल शुल्क में इसका योगदान 62% रहा। 30 जून 2021 को वित्तीय वर्ष 2022 के मुनाफे सहित बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) और सीईटी1 रेशो क्रमशः 19.01% और 15.42% था।
.