मुंबई, 15 जुलाई, 2021- गोदरेज ग्रुप की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की है कि उसका बिजनेस गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस वर्ष 2022 तक होम सिक्योरिटी कैमरा के बाजार में 15% हिस्सेदारी हासिल करने के लिये इनोवेशन और आरएंडडी पर फोकस कर रहा है। भारत में होम कैमरा का बाजार 300 करोड़ रूपये का है और होम सिक्योरिटी कैमरा की बाजार में पहुंच 6% है।
भारत जैसे देश में, जो बतौर डिजिटल इकोनॉमी बढ़ने की कोशिश कर रहा है, यहां उपभोक्ताओं के लिये डाटा स्टोरेज और सुरक्षा के मामले में भारी अंतर है। एक उद्योग अध्ययन के अनुसार, वर्ष 2020 में भारत में डाटा लीक से न्यूनतम कुल नुकसान 14 करोड़ रूपये तक पहुँच गया था और इस प्रकार भारत साइबरक्राइम के मामले में शीर्ष देशों में से एक बन गया था। इससे यह संकेत मिलता है कि भारत के भीतर होम सिक्योरिटी सॉल्यूशंस सेक्टर में बढ़ोतरी की बड़ी संभावना है। इसके जवाब में, शोध एवं विकास तथा नवाचार में गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस का निवेश इलेक्ट्रॉनिक होम सिक्योरिटी सॉल्यूशंस कैटेगरी में उसकी उत्पाद श्रृंखला के लिये 100% बढ़ गया है।
इतना ही नहीं, होम सिक्योरिटी सॉल्यूशंस की मांग महामारी से उत्पन्न विभिन्न कारकों द्वारा बढ़ सकती है। देशभर में लगे लॉकडाउन ने उपभोक्ताओं को होम सर्विलांस सिस्टम की जरूरत पर ध्यान देने के लिये मजबूर किया है। क्योंकि इसके द्वारा वे दूर से काम करते हुए अपनी संपत्ति और अपने परिजनों की सुरक्षा कर सकते हैं। गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस द्वारा हाल ही में किया गया एक अध्ययन ‘कोकून इफेक्ट ऑन होम एंड हेल्थ सिक्योरिटी’ दर्शाता है कि भारत में ‘सुरक्षा का अभाव’ अब पूरी तरह से बदल रहा है। क्योंकि उपभोक्ता अपने घर और स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिये गंभीरता से जिम्मेदारी ले रहे हैं।‘’
अब ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता स्मार्ट होम्स को अपना रहे हैं, जिनमें स्मार्ट सिक्योरिटी सिस्टम्स उनकी लाइफस्टाइल का अभिन्न हिस्सा बन रहे हैं। नये ट्रेंड्स का उभरना जारी है, जो होम सिक्योरिटी सेक्टर में वृद्धि और अवसरों को तेजी मुहैया कराते हैं।
गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के वाइस-प्रेसिडेंट मेहरनोश पीठावाला ने कहा, ‘’हम भारत में होम सिक्योरिटी सॉल्यूशंस के बाजार में वृद्धि की संभावना और अवसरों को लेकर उत्साहित हैं। उद्योग में स्मार्ट तकनीकी प्रगति से वह अंतर भरने में मदद मिलेगी, जो अभी इस सेक्टर में है। इसे ध्यान में रखते हुए, हम गोदरेज सिक्योरिटी सॉल्यूशंस में नवाचार और शोध एवं विकास पर केन्द्रित होकर रणनीतिक कदम उठा रहे हैं। ताकि अपने उपभोक्ताओं को ज्यादा स्मार्ट और सुरक्षित समाधान प्रदान कर सकें। हमारा लक्ष्य वर्ष 2022 तक होम सिक्योरिटी कैमरा के बाजार में 15% की हिस्सेदारी हासिल करना है।‘’