मुंबई, 2 जुलाई, 2021: मोटरसाइकल प्रेमियों का उत्साह बढ़ाने के उद्देश्य से होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने मुंबई स्थित बिगविंग टॉपलाईन शोरूम से कई उपभोक्ताओं को डिलीवरीज़ दीं। राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन में राहत दिए जाने के बाद उपभोक्ताओं का इंतज़ार समाप्त हुआ और कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल्स का पालन करते हुए उपभोक्ताओं को डिलीवरी दी गई। एक ही दिन में 15 उपभोक्ताओं को नियो स्पोर्ट्स कैफ़े से प्रेरित सीबी650आर और सीबीआर650आर की चाबियां सौंपी गईं।
बुकिंग शुरू होने की घोषणा के 24 घण्टे के भीतर फ्लैगशिप सीबीयू इम्पोर्ट मॉडल ‘गोल्ड विंग टूर’ का पहला लॉट भी पूरी तरह से बुक हो गया। गोल्ड विंग टूर की शुरूआती कीमत रु 37.20 लाख (एक्स-शोरूम, गुरूग्राम) है।
इस अवसर पर श्री यदविदंर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर-सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे स्थिति सुधर रही है, कोविड-19 संबंधी प्रतिबंधों में राहत के साथ बाज़ार फिर से खुलने लगे हैं, इसी बीच होण्डा बिगविंग के सभी टचपॉइन्ट्स भी अपने-अपने राज्यों में निर्धारित नियमों का पालन करते हुए अपना संचालन फिर से शुरू करने लगे हैं। लम्बे समय से अपने मॉडल का इंतज़ार कर रहे उपभोक्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए हमने विभिन्न लोकेशनों पर डिलीवरीज़ शुरू कर दी हैं। उपभोक्ताओं में हमारे प्रोडक्ट्स के प्रति उत्साह और रूचि बढ़ने लगी है। हमें यह बताते हुए भी गर्व हो रहा है कि हाल ही में ऐलान किए गए हमारे फ्लैगशिप मॉडल ‘गोल्ड विंग टूर’ का पहला सीबीयू इम्पोर्ट लॉट पूरी तरह से बुक हो चुका है।’’
सीबी650आर और सीबीआर650आर के 2021 मॉडलों ने सीकेडी रूट (’कम्प्लीटली नॉक्ड डाउन) के जरिए भारतीय बाज़ार में प्रवेश किया, इस रेंज में परफोर्मेन्स, आराम, उपयोगिता एवं व्यवहारिकता की दृष्टि से कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं।
मुख्य फीचर्स
टाईटली रैप्ड और एग्रेसिव, सीबी650आर का नियो स्पोर्ट्स कैफ़े स्टाइल, शॉर्ट, स्टबी टेल और शॉर्ट ओवरहैंग हैडलाईट से युक्त सिगनेचर कॉम्पैक्ट ‘टै्रपेज़ॉइड’ प्रोपोर्शन के साथ बेहद आकर्षक दिखता है। चार-सिलिंडर इंजन और स्पष्ट डिस्प्ले के साथ सीबी650आर एकदम स्पोर्टिंग अपील देती है; 2021 के लिए शार्प नए रिफलेक्टर प्रोफाइल और उपरी एवं (एक्सटेंडेड) नीचे फेयररिंग्स, स्लिम लाईन्स एवं एंगल्स इसे बेहद मजबूत और पावरफुल बनाते हैं।
649 सीसी, डीओएचसी 16 वॉल्व चार-सिलिंडर इंजन, रेव रेंज और हार्ड-हिटिंग, हाई-रेविंग टॉप एंड के माध्यम से फास्ट पिक-अप के साथ मस्ती भरा क्लासिक परफोर्मेन्स देता है। यह इंजन 64kW @ 12,000rpm की नेट पावर और 57.5 Nm @ 8,500 rpm का अधिकतम टोर्क प्रदान करता है।
दोनों मॉडल असिस्ट /स्लिपर क्लच के साथ आते हैं जो आसानी से अपशिफ्ट करने और हार्ड डाउन बदलाव को प्रबंधित करने में मदद करते हैं। असिस्ट मैकेनिज़्म के कारण क्लच लिवर ऑपरेटिंग लोड कम हो जाता है। इसके अलावा, 4-1 साईड स्वेप्ट एक्ज़हॉस्ट रेव क्लाइम्बिंग के साथ स्पाइन-टिंगलिंग रोर (बेहतरीन आवाज़) प्रदान करता है।
मोटरसाइकलें नई स्मार्ट ईएसएस (एमरजेन्सी स्टॉप सिगनल) टेक्नोलॉजी, नए होण्डा इग्निशन सिक्योरिटी सिस्टम (HISS) और होण्डा सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल (HSTC) के साथ आती हैं। सीबीआर650आर, ड्यूल एलईडी हैडलाईट्स के नए रिफलेक्टर के साथ आपके रास्ते को रोशनी में जगमगाए रखते हैं, इसका ब्लू-टिंटेड बीम आपको अंधेरे का अहसास नहीं होने देता। एलईडी टेललाईट भी स्लीक और मिनिमलिस्टिक फॉर्म में आती है। सीबी650आर, शार्प ब्लैक बेज़ल से युक्त सर्कुलर एलईडी हैडलाईड के साथ आती है, इसके ब्लू-टिंटेड बीम के साथ राइडर को अंधेरी सड़कों पर भी अधेंरे का अहसास तक नहीं होता। स्टील नम्बर प्लेट के उपर दी गई टेललाईट मिनिमलिस्टिक स्टाइल के साथ आती है। डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रुमेन्ट क्लस्टर को पढ़ना बेहद आसान है। गियर पॉज़िशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल बार ग्राफ टैकोमीटर, ड्युल ट्रिप मीटर, डिजिटल फ्यूल लैवल गेज और फ्यूल कन्ज़्प्शन गेज, डिजिटल क्लोक, वॉटर टेम्प गेज, गियर पॉज़िशन, शिफ्ट अप इंडीकेटर, राइडर को राइड के दौरान हर ज़रूरी जानकारी देते रहते हैं।
कलर और कीमत
बुकिंग और जानकारी के लिए उपभोक्ता एक्सक्लुज़िव प्रीमियम डीलरशिप्स – बिगविंग टॉपलाईन गुरूग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बैंगलुरू (कर्नाटक), इंदौर (मध्यप्रदेश), कोची (केरल) हैदराबाद (तेलंगाना) पर जा सकते हैं। ऑनलाईन बुकिंग के लिए विज़िट करें : https://www.hondabigwing.in/BookNow
2021 सीबी650आर | 2021 सीबीआर650आर | |
कलर | कैण्डी क्रोमोस्फेयर रैड | ग्राण्ड प्रिक्स रैड |
मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक | मैट गनपाउडर ब्लैक मैटेलिक | |
शोरूम कीमत
गुरूग्राम (हरियाणा) |
रु 8.67 लाख | रु 8.88 लाख |
अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता ऑफिशियल वेबसाईट (www.hondabigwing.in) पर विज़िट कर सकते हैं या निर्धारित नंबर 9958223388 पर ‘मिस्ड कॉल’ दे सकते हैं।