गुरूग्राम, 14 जुलाई, 2021ःहोण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने भारत में अपने फ्लैगशिप मॉडल 2021 गोल्ड विंग टूरकी डिलीवरी शुरू कर दी है।
कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल्स के अनुपालन और उपभोक्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए कंपनी के एक्सक्लुज़िव रीटेल आउटलेट्स-होण्डा बिगविंग टॉपलाईन, गुरूग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट्र), बैंगलुरू (कर्नाटक) और इंदौर (मध्यप्रदेश) के माध्यम से डिलीवरीज़ दी गईं।
कंपनी की प्रीमियम टूरिंग मोटरसाइकल के रूप में उपभोक्ताओं को लुभाते हुए, इस फ्लैगशिप सीबीयू इम्पोर्ट मॉडल को बुकिंग शुरू होने की घोषणा के मात्र 24 घण्टे के भीतर पूरी तरह बुक कर लिया गया था।
इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री यदविंदर सिंह गुलेरिया, डायरेक्टर, सेल्स एण्ड मार्केटिंग, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्रा. लिमिटेड ने कहा, ‘‘2021 गोल्ड-विंग टूर अपनी तरह की पहली प्रीमियम मोटरसाइकल है, दुनिया भर में बहुत से मोटरसाइकल प्रेमी इसे खरीदना चाहते हैं। ढेरों टॉप फीचर्स के साथ यह राइडर को आराम और लक्ज़री का बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है। हमें खुशी है किइस दिग्गज मशीन के लिए भारतीय उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। जो प्रीमियम मोटरसाइकलों की बढ़ती मांग और ब्राण्ड होण्डा में उपभोक्ताओं के बढ़ते भरोसे की पुष्टि करता है।’
मुख्य फीचर्स
चेसीज़ और इंजन की डायनामिक क्षमता तथा पारम्परिक गोल्ड विंग प्रीमियम के फिट, फिनिश और मटीरियल के साथ इसकी स्टाइलिंग ज़बरदस्त है। इसका ‘फेस’ आगे की ओर तिरछा झुका है जो इसे बोल्ड लुक देता है; कॉम्पैक्ट फेयरिंग प्रोर्पोशन के साथ यह एनर्जेटिक फ्रंटल सिग्नेचर पेश करती है।
1833 सीसी लिक्विड-कूल्ड 4-स्ट्रोक 24 वॉल्व एसओएचसी फ्लैट-6 इंजन 93ॉ / 5ए500तचउका पीक पावर और 170छउ / 4ए500तचउ का पीक टोर्क देता है।
साथ ही मोटरसाइकल के डिस्पले पर ये अनूठे फीचर्स दिए गए हैं-डबल विशबोन फ्रन्ट सस्पेंशन, फ्लैट सिक्स-सिलिंडर इंजन, एक्ज़ाहॉस्ट, एक एक्सटेंडेड इलेक्ट्रिक स्क्रीन, ड्यूल एलईडी फॉग लाईट्स आदि।
मोटरसाइकल होण्डा सलेक्टेबल टोर्क कंट्रोल (एचएसटीसी), इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर (आईएसजी), आइडलिंग स्टॉप (डीसीटी विकल्प पर) और हिल स्टार्ट असिस्ट (एचएसए) के साथ आती है।
गोल्ड विंग टूर एप्पल कार प्लेन्न् और एंड्रोइड ऑटोन्न्के लिए कम्पेटिबल है, जिससे राइडर अपने स्मार्टफोन में मौजूद पर्सनलाइज़्ड जानकारी और कंटेंट जैसे टेलीफोन नंबर, म्युज़िक प्लेलिस्ट आदि का उपयोग कर सकता है। ब्लूटुथ कनेक्टिविटी भी उपलब्ध है, प्लग इन करने के लिए दो यूएसबी टाईप-सी पोर्ट्स दिए गए हैं।
2021 गोल्ड विंग टूर जापान से सीबीयू रूट के ज़रिए भारत में अपनी जगह बनाएगी। (’कम्प्लीटली बिल्ट-अप)
कलर, कीमत और उपलब्धता
2021 गोल्ड विंग टूर कंपनी की एक्सक्लुज़िव प्रीमियम डीलरशिप्स-बिगविंग टॉपलाईन, गुरूग्राम (हरियाणा), मुंबई (महाराष्ट), बैंगलुरू (कर्नाटक), इंदौर (मध्यप्रदेश), कोची (केरल) और हैदराबाद (तेलंगाना) मेंउपलब्ध है।