आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने लॉन्च किया प्रीमियम पोर्टफोलियो ‘मास्टर्स ऑफ द स्ट्रीट’

मुंबई, 01 जुलाई 2021: भारत के अग्रणी डिजिटल निवेश प्लेटफॉर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट का संचालन करने वाली कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (आई-सेक) ने आज अपने प्रीमियम पोर्टफोलियो बैनर के तहत एक नई पेशकश – ‘मास्टर्स ऑफ द स्ट्रीट’ को लॉन्च करते हुए अपने ग्राहकों के लिए गेम को आगे बढ़ाने की घोषणा की। यह पेशकश निवेश का एक ऐसा अनूठा माध्यम है, जिसमें विविध और उत्कृष्ट शेयर शामिल हैं। इस तरह ग्राहकों को बाजार की पेशकश और भारत के प्रतिष्ठित निवेश सलाहकारों द्वारा चुने गए सर्वोत्तम लाभ प्राप्त करने की सुविधा मिलती है।

आईसीआईसीआई डायरेक्ट के ग्राहकों को भारत के प्रतिष्ठित और प्रसिद्ध सलाहकारों द्वारा विशेष रूप से क्यूरेटेड इक्विटी पोर्टफोलियो तक पहुंच प्राप्त होगी। इनमें प्रमुख नाम हैं- श्री सुनील सिंघानिया – फाउंडर, अबक्कस एसेट मैनेजर, श्री राजेश कोठारी – फाउंडर और एमडी, अल्फा एक्यूरेट एडवाइजर्स और श्री विकास खेमानी – फाउंडर, कारेलियन एसेट एडवाइजर्स। अपने व्यापक निवेश ज्ञान का उपयोग करते हुए, इन सलाहकारों ने इस पोर्टफोलियो को डिजाइन किया है जो उनके विशेष निवेश संबंधी विचारों और दर्शन को दर्शाते हैं।

आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के हैड-प्राइवेट वेल्थ मैनेजमेंट श्री अनुपम गुहा ने कहा, ‘‘पिछले साल खोले गए 1.49 करोड़ डीमैट खातों की रिकॉर्ड संख्या के साथ पूंजी बाजार में निवेश करना बेहद लोकप्रियता प्राप्त कर रहा है, जो पिछले वर्षों की तुलना में 3 गुना अधिक है। इसके साथ, निवेशकों का एक नया समुदाय अपनी वित्तीय बचत के उपयोग के लिए पूंजी बाजार की दुनिया की खोज कर रहा है। आज हम जो एक बड़ा अंतर देख रहे हैं, उनमें विशेषज्ञ की सलाह और इन नए निवेशकों की मदद की कमी है। उनमें से कई जो बिना किसी सलाह के प्रत्यक्ष इक्विटी में निवेश करते हैं, अक्सर गलत स्टॉक चयन और उचित परिश्रम की कमी के कारण निराश हो जाते हैं। ‘मास्टर्स ऑफ द स्ट्रीट’ के लॉन्च के साथ, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज इस अंतर को पाटने का प्रयास कर रहा है और इस तरह समस्त लोगों के लिए प्रबंधित इक्विटी में निवेश करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। यह आॅफर बेहद आसान है और इसे चुनने वाले निवेशक पूरी तरह से डिजिटल मोड में अपने चुने हुए पोर्टफोलियो में खरीद सकते हैं।’’

‘‘हमारे प्रीमियम पोर्टफोलियो की सफलता के बाद, जहां हम अपने रिसर्च के आधार पर शेयर खरीदने की सलाह देते थे, अब हम अपने ग्राहकों के लिए सेबी-पंजीकृत निवेश सलाहकारों की सहायता से  स्टॉक पोर्टफोलियो को क्यूरेट करके इस सुविधा का विस्तार कर रहे हैं और ऐसा करते हुए हमें  प्रसन्नता हो रही है। वर्तमान में ‘मास्टर्स ऑफ द स्ट्रीट’ के तहत चार पोर्टफोलियो उन विषयों पर उपलब्ध कराए गए हैं, जिनके बारे में उनका मानना है कि इनसे दीर्घकाल में संपत्ति पैदा होगी।’’

सभी प्रीमियम पोर्टफोलियो की नियमित रूप से निगरानी की जाती है और यदि निवेश सलाहकारों द्वारा नए सिरे से संतुलन का कोई सुझाव दिया जाता है, तो इसे उन निवेशकों को सूचित किया जाता है जो इसे डिजिटल रूप से लागू करना चुन सकते हैं।

 

About Manish Mathur