मुंबई/बेंगलुरू, 20 जुलाई, 2021- देश की अग्रणी फुल सर्विस ब्रोकरेज फर्मों में से एक आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने अपने 2.2 मिलियन उपयोगकर्ताओं के लिए प्रसिद्ध पंजीकृत निवेश सलाहकारों और अनुसंधान विश्लेषकों द्वारा क्यूरेट किए गए पोर्टफोलियो का एक कलैक्शन ‘प्राइम पोर्टफोलियोज’ लॉन्च किया है।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज रिसर्च डेस्क द्वारा क्यूरेट किए गए मौजूदा स्मॉलकेस के अलावा, उपयोगकर्ता अब पांच नए ‘प्राइम पोर्टफोलियोज’ में निवेश कर सकते हैं। उपयोगकर्ता इन पोर्टफोलियो को स्मॉलकेस प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं, उनमें निवेश कर सकते हैं और अपने मौजूदा आईआईएफएल सिक्योरिटीज ट्रेडिंग और डीमैट खातों के साथ उनकी परफाॅर्मेंस को ट्रैक भी कर सकते हैं।
शुरुआती तौर पर आईआईएफएल सिक्योरिटीज वीकेंड इन्वेस्टिंग, विंडमिल कैपिटल, राइट रिसर्च और लोटस ड्यू जैसी प्रतिष्ठित शोध फर्मों द्वारा क्यूरेट किए गए प्राइम पोर्टफोलियो की पेशकश शुरू करेगी। ये स्मॉलकेस मैनेजर इन पोर्टफोलियो को बनाने के लिए एसेट एलोकेशन, फैक्टर इन्वेस्टमेंट, कॉरपोरेट गवर्नेंस, वैल्यू और मोमेंटम स्ट्रैटेजी सहित रणनीतियों का इस्तेमाल करते हैं।
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के चीफ डिजिटल आॅफिसर नंदकिशोर पुरोहित ने कहा, ‘‘आईआईएफएल सिक्योरिटीज मौजूदा स्मॉलकेस प्लेटफॉर्म पर सलाहकार पोर्टफोलियो लॉन्च करने के लिए ‘स्मॉलकेस’ का पहला ब्रोकर पार्टनर बन गया है। यह हमारे अंदरूनी शोध के साथ-साथ प्रमुख सलाहकारों की सहायता से निर्मित पोर्टफोलियो को पारदर्शी रूप से पेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है। इस महीने की शुरुआत में आईआईएफएल सिक्योरिटीज ने क्यूरेटेड स्टॉक और एक्सचेंज ट्रेडेड फंड पोर्टफोलियो प्रदान करने के लिए निवेश प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म वेल्थडेस्क के साथ भागीदारी की।’’
स्मॉलकेस टेक्नोलॉजीज प्रा. लिमिटेड के फाउंडर और सीईओ वसंत कामथ ने कहा कि यह पेशकश आईआईएफएल सिक्योरिटीज और स्मॉलकेस के बीच दो साल की साझेदारी को मजबूत करती है। ‘‘हम आईआईएफएल सिक्योरिटीज के उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग विकल्प प्रदान करके खुश हैं, ताकि वे अपने दीर्घकालिक पोर्टफोलियो का निर्माण कर सकें। पिछले कुछ वर्षों में क्वालिटी रिसर्च और एडवाइजरी सर्विसेज में रुचि बढ़ रही है, और स्माॅलकेस व्यक्तिगत निवेशकों के लिए उन तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका बन रहे हैं।’’
आईआईएफएल सिक्योरिटीज के उपयोगकर्ता अब एक ही मंच पर शुल्क-आधारित स्मॉलकेस के माध्यम से पंजीकृत सलाहकारों और अनुसंधान फर्मों द्वारा प्रदान किए गए पेशेवर प्रबंधन से लाभ उठा सकते हैं। इनमें से प्रत्येक स्मॉलकेस की समय-समय पर स्मॉलकेस प्रबंधकों द्वारा समीक्षा की जाएगी, यह सुनिश्चित करते हुए कि पोर्टफोलियो अंतर्निहित रणनीति को दर्शाता है।