मुंबई – 02 जुलाई, 2021: भारतीय स्टेट बैंक, देश के सबसे बड़े ऋणदाता, ने अपने 66वें बैंक दिवस के अवसर पर चालू खाता ग्राहकों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी 360 चुनिंदा शाखाओं में एक समर्पित काउंटर लॉन्च किया है. चालू खाता सेवा बिंदु (सीएएसपी) के रूप में नामित यह समर्पित काउंटर प्रमुख चालू खाता ग्राहकों की महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करेगा और नए ग्राहकों को जुटाएगा. यह पहल ग्राहकों को उनकी प्रक्रियाओं का डिजिटलीकरण करने और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सरलीकृत तकनीकी समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाएगी. सीएसएपी के सभी केंद्रों में प्रशिक्षित और समर्पित रिलेशनशिप मैनेजरों को नियुक्त किया जाएगा.
सीएसएपी पहल का शुभारंभ सभी सर्किलों के मुख्य महाप्रबंधकों की उपस्थिति में श्री चल्ला श्रीनिवासुलु सेट्टी, प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) द्वारा किया गया.