राष्ट्रीय, 15 जुलाई 2021: एकीकृत स्टील कंपनी, श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड ने आरंभिक शेयर बिक्री के जरिए 700 करोड़ रु. जुटाने हेतु पूंजी बाजार विनियामक, सेबी के यहां प्राथमिक पत्र दाखिल कर दिये हैं।
ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 700 करोड़ रु. तक के इक्विटी शेयर्स के इश्यू शामिल हैं।
इश्यू से प्राप्त होने वाली राशि का उपयोग कंपनी की कुछ उधारियों के पूर्व-भुगतान, वृद्धिशील कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं की फंडिंग और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जायेगा।
श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड (एसबीपीआईएल), मध्य भारत में स्थित एक प्रमुख एकीकृत इस्पात कंपनी है और यह आयरन ओर पैलेट्स, आयरन ओर बेनेफिकेशन एवं स्पंज आयरन की क्षमता की दृष्टि से देश की एक अग्रणी कंपनी है।
एसबीपीआईएल अपने कैप्टिव आयरन माइन (जिसके लिए 1.2 एमटीपीए खनन करने की स्वीकृति प्राप्त है), और मैंगनीज ओर माइन्स को उपयोग में लाती है ताकि इंटरमीडिएट एवं लॉन्ग स्टील प्रोडक्ट्स का निर्माण कर सके जैसे कि टीएमटी बार्स, ईआरडब्ल्यू पाइप्स जिन्हें ट्यूबुलर सेक्शन मिल के जरिए तैयार किया जाता है, वायर रॉड्स, एचबी वायर्स जैसे कि बाइंडिंग वायर्स, फेरो एलॉयज, स्टील बिलेट्स, आइरन पैलेट्स एवं स्पांज आयरन।
रायपुर स्थित इस कंपनी का परिचालन लाभदेयता प्रदान करने का लगातार ट्रैक रिकॉर्ड रहा है, और वित्त वर्ष 2005 के बाद से यह लगातार हर वित्त वर्ष में लाभपूर्ण रही है।
वर्तमान में, यह रायपुर में स्थित तीन विनिर्माण इकाइयों का परिचालन करती है। आगे, कंपनी की इच्छा रायपुर में 50 मेगावाट के सौर्य विद्युत संयंत्र स्थापित करने की है।
इक्विरस कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड को मर्चेंट बैंकर्स नियुक्त किया गया है जो आईपीओ के बारे में कंपनी को परामर्श देंगे।
कंपनी के इक्विटी शेयर्स बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किये जायेंगे।