येस बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के बीच स्ट्रेटेजिक को-लेंडिंग पार्टनरशिप

मुंबई, 29 जुलाई, 2021- येस बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपना घर खरीदने वाले लोगों को प्रतिस्पर्धी ब्याज दरों पर होम लोन देने के लिए एक स्ट्रेटेजिक को-लेंडिंग पार्टनरिशप की है। इस पार्टनरशिप का उद्देश्य क्षमताओं का बेहतर तालमेल कायम करते हुए खुदरा होम लोन ग्राहकों को एक कुशल और निर्बाध अनुभव प्रदान करना है।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित को-लेंडिंग फ्रेमवर्क बैंक के कम लागत वाले फंडिंग मॉडल और गैर-बैंक की काॅस्ट-एफिशिएंट सोर्सिंग और सर्विसिंग क्षमताओं से लाभ उठाने के लिए एक सहयोगी तरीका प्रदान करता है।

राजन पेंटल, ग्लोबल हेड – रिटेल बैंकिंग, येस बैंक ने कहा, ‘‘हम इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के साथ पार्टनरशिप करके खुशी का अनुभव कर रहे हैं। येस बैंक आॅर्गेनिक और पार्टनरशिप आधारित मिले-जुले माॅडल के माध्यम से अपनी रिटेल फ्रेंचाइजी का विस्तार करने की रणनीति पर चलना चाहता है और यह एग्रीमेंट इसी सिलसिले में उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है। बैंक इस साझेदारी के माध्यम से एक लाभदायक और गुणवत्तापूर्ण होम लोन पोर्टफोलियो बनाने की आशा कर रहा है।’’

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के वाइस चेयरमैन और सीईओ गगन बंगा ने कहा, ‘‘हम अब येस बैंक की जमा-आधारित फ्रैंचाइजी का लाभ उठा सकते हैं और साथ ही अब हम देशभर के विविध इलाकों में रहने वाले लोगों को होम लोन की टैक्नोलाॅजी आधारित एक विस्तृत श्रृंखला पेश कर सकते हैं। इन ग्राहकों में विभिन्न राशि का होम लोन लेने वाले सभी लोग शामिल हैं। हमें विश्वास है कि इस कदम से हम अपनी बैलेंस-शीट में और वृद्धि कर पाएंगे और हमारी लाभप्रदता में भी और बढ़ोतरी होगी।’’

About Manish Mathur