Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर, 7 अगस्त। मीडिया, जर्नलिज्म और पीआर में लगातार आ रहे बदलावों के बीच स्टूडेंट्स के नए कैरियर ऑप्शंस पर चर्चा का आयोजन किया गया। मौका था बियानी कॉलेज की ओर से आयोजित हो रहे ऊर्जा 2021 वर्कशॉप का। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे गणमान्यों ने स्टूडेंट्स को लाइव ट्रेनिंग और कंसल्टेंसी दी। इस बीच ‘इवॉल्विंग वर्ल्ड ऑफ़ मॉडर्न पब्लिक रिलेशन एंड मीडिया’ विषय पर पीआर एंड सोशल मीडिया कंसलटेंट तोशी विजय ने स्टूडेंट्स को मीडिया में नए कैरियर ऑप्शंस से रूबरू किया। ऑनलाइन मंच पर आयोजित हुए इस सेशन को एजुकेशनिस्ट डॉ. स्मृति तिवारी ने संचालित किया। सेशन के दौरान सोशल मीडिया, जर्नलिज्म और पब्लिसिटी जैसे विषयों पर बारीकी से चर्चा हुई। जिसमें सोशल मीडिया एप्स, कंटेंट राइटिंग, एडवरटाइजिंग और डिजिटल मार्केटिंग में आ रहे बदलावों और नए टेक्निक्स पर स्टूडेंट्स ने काफी रूचि दिखाई।