नई दिल्ली, 05 अगस्त, 2021- मर्चेन्ट पेमेंट और फाइनेंस सर्विस के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी भारतपे ने आज घोषणा की कि उसने 2.85 बिलियन अमेरिकी डॉलर के मनी वैल्यूएशन के बाद सीरीज इक्विटी राउंड में 370 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाए हैं। इस राउंड का प्राइमरी कंपोनेंट 350 मिलियन का और सेकंडरी कंपोनेंट 20 मिलियन डॉलर का है। निहित ईएसओपी रखने वाले सभी कर्मचारियों को सेकंडरी में पूरी तरलता दी गई है।
न्यूयॉर्क स्थित दिग्गज इनवेस्टमेंट कंपनी टाइगर ग्लोबल के नेतृत्व में इस दौर में ड्रैगनियर इन्वेस्टमेंट ग्रुप और स्टीडफास्ट कैपिटल की नई भागीदारी भी देखी गई। मौजूदा सात संस्थागत निवेशकों में से पांच ने इस राउंड में भाग लिया। ये हैं- कोट्यू मैनेजमेंट, इनसाइट पार्टनर्स, सिकोइया ग्रोथ, रिबिट कैपिटल और एम्प्लो। भारतपे अब भारत में शीर्ष 5 सबसे मूल्यवान फिनटेक स्टार्टअप्स में से एक है, और देश में किसी भी स्टार्ट-अप के लिए सबसे मजबूत कैप टेबल में से एक है।
इस बारे में जानकारी देते हुए भारतपे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर ने कहा, ‘‘हम भारतपे में टाइगर, ड्रैगनर और स्टीडफास्ट का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं, और हमें खुशी है कि हमारे मौजूदा निवेशक हर दौर में हम पर पहले से अधिक यकीन कर रहे हैं। जहां तक कैश ऑन बुक्स का सवाल है, अब हमारे पास 0.5 बिलियन डॉलर हैं और हम भारत का पहला सही मायने में डिजिटल बैंक बनाने के अपने आदेश को पूरा करने के लिए बहुत अच्छी तरह से पूंजीकृत है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारतपे ऋण कारोबार पर मुख्य ध्यान बनाए रखेगा और इस खंड में छोटे कारोबारी हमारे मुख्य ग्राहक होंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतपे में हमारे पास एक ऐसी टीम है, जो बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। यह ऐसी टीम है जो हमारे केंद्रित निष्पादन, विकास क्षमता और योग्यता को बढ़ावा देने की संस्कृति से आकर्षित है। सुहैल समीर को सीईओ के रूप में नियुक्त करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि पिछले 1 साल के दौरान उन्होंने शानदार बिजनेस ग्रोथ हासिल की है और सामने से नेतृत्व करने की उनकी क्षमता है। मैं उन्हें निदेशक मंडल में आमंत्रित करने के लिए भी सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’’
सुहैल समीर ओवरऑल बिजनैस और पी एंड एल, मर्चेंट नेटवर्क विस्तार, मोनेटाइजेशन, उधार, बैंकिंग क्षेत्र और ब्रांड के लिए जिम्मेदार होंगे। को-फाउंडर और सीईओ अशनीर ग्रोवर को को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत किया जाएगा और वे अपनी स्ट्रेटजी, टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट वर्क्स के साथ-साथ कैपिटल फंड रेजिंग (आईपीओ, इक्विटी और ऋण) के मैनेजमेंट को जारी रखेंगे।
भारतपे के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर सुहैल समीर ने कहा, ‘‘अश्नीर ने शुरुआत से ही 3 साल की छोटी सी अवधि में बाधाओं के खिलाफ एक अविश्वसनीय काम किया है, भारतपे को एक मार्केट लीडर के रूप में स्थापित किया है। मैं उनके पद पर आने और सीईओ की जिम्मेदारी संभालने के लिए उत्साहित हूं। मुझे यकीन है कि उनके निरंतर मार्गदर्शन और एक मजबूत तकनीक और उत्पाद कोर के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, हम यहां से 10 गुना कारोबार करने में सक्षम होंगे। हमारे पास बेहद मूल्यवान व्यवसाय बनाने के लिए टीम, पूंजी, टैक्नोलॉजी, ब्रांड, उत्पाद, बाजार और नियामक व्यवस्था है। कहना चाहिए कि गेंद अब हमारे पाले में है!’’