मुंबई, 26 अगस्त, 2021: हल्की गर्मी के बाद प्रीमियम अप्लायंसेज की मांग बढ़ने के साथ, गोदरेज एंड बॉयस, जो गोदरेज ग्रुप की प्रतिष्ठित कंपनी है, ने घोषणा की कि इसके बिजनेस गोदरेज अप्लायंसेज – जो भारत में अप्लायंसेज की अग्रणी कंपनियों में से एक है – ने एडवांस्ड फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर्स की दो नयी सीरीज Godrej New Eon Valor और Godrej Eon Alpha लॉन्च की है।
सुरक्षा को लेकर बढ़ती जागरूकता के साथ, ग्राहक बार-बार स्टोर्स पर जाने से बच रहे हैं और इसलिए, ऐसे कूलिंग समाधानों की मांग बढ़ रही है जिसमें फल और सब्जियां अधिक समय तक टिके रहें। Godrej New Eon Valor और Godrej Eon Alpha रेफ्रिजरेटर्स में नये एयर फ्लो डिजाइन के साथ नयी कूल बैलेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे इनमें रखे जाने वाले फल, सब्जियां आदि 30 दिनों तक ताजा बने रहेंगे और और 60% अधिक सुरक्षित रहेंगे।
Godrej New Eon Valor और Godrej Eon Alpha रेफ्रिजरेटर्स में काफी महत्वपूर्ण कई खूबियां मौजूद हैं –
- अधिक एफिशियंट कूलिंग के लिए Eon Valor में मल्टी-इन्वर्टर टेक्नोलॉजी
- बाहर की मौसमी स्थितियों के अनुसार ऑटोमेटिक एडजस्टमेंट के लिए Eon Valor में इंटेलिजेंट वेदर सेंसिंग टेक्नोलॉजी प्रयुक्त
- वेजिटेबल ट्रे में मॉइश्चर कंट्रोल टेक्नोलॉजी ताकि अधिक ताजगी बनी रहे
- Eon Valor में 6 इन 1 मोड के साथ कन्वर्टिबल फ्रीजर टेक्नोलॉजी
- Valor और Alpha सीरीज में क्रमश: 75 इंच और 2.24 इंच की सर्वोत्तम कोटि के पीयूएफ इंसुलेशन के साथ सर्वाधिक इंसुलेशन, जो कूलिंग को 24 घंटे तक बनाये रखता है
- पूरी तरह से मूवेबल आइस मेकर के साथ सुविधाजनक स्टोरेज एवं एक्सेस के लिए सेगमेंट के सबसे व्यापक फ्रीजर्स
- एकसमान ब्राइटनेस के लिए प्रिज्म एलईडी लाइट
- Eon Valor में 27 लीटर का सबसे लंबा वेजिटेबल ट्रे
लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए, श्री कमल नंदी, बिजनेस हेड और ईवीपी – गोदरेज अप्लायंसेज ने कहा, “महामारी ने उपभोक्ता व्यवहार में तेजी से कई बदलाव लाए हैं, जिससे फल, सब्जी आदि जैसी खराब होने वाली खाद्य वस्तुओं (पेरिशेबल्स) के भंडारण की जरूरत घर में बढ़ गई है। महंगे उपकरणों की मांग में भी वृद्धि देखी जा रही है। रेफ्रिजरेटर पोर्टफोलियो में हमारे नवीनतम परिवर्धन – Godrej New Eon Valor और Godrej Eon Alpha परिरक्षण (प्रिजर्वेशन), सुंदरता और सुविधाजनक भंडारण की दृष्टि से बेजोड़़ हैं और ब्रांड के ‘सोचकर बनाया है’ के वादे के अनुरूप हैं।‘’
श्री अनूप भार्गव, प्रोडक्ट ग्रुप हेड- रेफ्रिजरेटर, गोदरेज एप्लायंसेज ने आगे कहा, “फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर्स कुल रेफ्रिजरेटर बिक्री का लगभग 24% हिस्सा हैं और शेष श्रेणी की तुलना में 45% अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में लॉन्च किये गये हमारे Godrej New Eon Valor और Godrej Eon Alpha उपभोक्ताओं को टिकाऊ सुरक्षा और अधिक सुविधा प्रदान करते हैं और देखने में भी कमाल के हैं। हमें विश्वास है कि यह नई रेंज रेफ्रिजरेटर श्रेणी में हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी।‘’
Godrej New Eon Valor 3 क्षमताओं में उपलब्ध है –244 लीटर, 265 लीटरऔर 294 लीटर, और इसकी कीमत 34,700 रु. से शुरू होता है जबकि Godrej Eon Alpha 234 लीटरऔर 253 लीटर में उपलब्ध है, और इसकी कीमत 30,200 रु. से शुरू है।