श्री श्री गिरिधारी दाऊजी मंदिर इस्कॉन में दीक्षा कार्यक्रम आयोजित

Editor – Dinesh Bharadwaj

जयपुर, 12 सितम्बर। श्री श्री गिरिधारी दाऊजी मंदिर इस्कॉन ग्राम धोलाई, मानसरोवर, जयपुर ,मंदिर अद्यक्ष पंचरत्न दास जी ने बताया कि आज रविवार को मंदिर में 127 भक्तो को हरीनाम ,15 भक्तो को ब्राह्मण दीक्षा का कार्यक्रम इस्कॉन संस्थापक आचार्य श्रील प्रभूपाद के वर्षीठ शिष्य एवम इस्कॉन इंडिया के जीबीसी श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज के द्वारा सम्मपन हुआ । आगे उन्होने बताया कि जिस प्रकार मनुष्य जीवन में भोतीक शिक्षा जरूरी होती है । उसी प्रकार जीवन में वास्तविक सुख प्राप्त करने के लिए आद्यत्मिक शिक्षा कि जरूरत होती है ।आध्यात्मिक शिक्षा को ग्रहण करने के लिए भगवान के प्रामाणिक प्रतिनिधि की मार्ग दर्शन की आवश्यकता होती हें ।


इस्कॉन संस्थापक आचार्य श्रील प्रभूपाद जी की 125 वी जन्म जयन्ती के उपलक्षय्य में श्रील प्रभूपाद के वरिष्ठ शिष्य परम पूज्य श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज ने 127 शिष्यो को हरिनाम ,15 शिष्यो को ब्राह्मण दीक्षा प्रदान की पूज्य महाराज ने बताया की मनुष्य का पहला जन्म माता के गर्भ से होता है ।
दूसरा जन्म प्रामाणिक आध्यात्मिक गुरु से दीक्षा प्राप्त करने पर होता हें । दीक्षा उपरान्त शिष्य को अपने भोतीक कार्यो को पूर्ण जीम्मेदारी निभाते हुए अपने जीवन का निर्वाह भगवान श्री कृष्ण के बतलाए हुए मार्ग पर चलना होता है |
दीक्षा कार्यक्रम मे सभी दीक्षार्थियों ने गुरु महाराज से दीक्षा प्राप्त करने के बाद हवन मे आहुति देकर संकल्प किया की श्रील प्रभूपाद और चैतन्य महाप्रभु के आंदोलन मे अपना पूरा जीवन ,ब्रह्म-गौड़ीय वैष्णव संप्रदाय द्वारा भगवान की शिक्षाओ तथा नाम के प्रचार-प्रसार मे समर्पित करेंगे ।


दीक्षा ग्रहण करने वालो में कई उच्च शिक्षा प्राप्त विध्यार्थी इंजीनियरस ,डॉक्टर ,अधिकारी ,व्यवसायी आदि कई भक्त शामिल हें | भक्त पूरे राजस्थान से जोधपुर, जयपुर, अजमेर , उदयपुर , भीलवाड़ा , चित्तोडगढ़ , कोटा , सरदारशहर, बीकानेर , चौमु , चूरु, श्री गंगानगर और इसके अतिरिक्त बड़ोदरा , उज्जैन आदि स्थानो से सम्मिलित हुए।

About Manish Mathur