18 माह से कोरोना जांच और वेक्सीनेसन के लिए अपने घर जा आधा हिस्सा निशुल्क दिया

Editor – Dinesh Bharadwaj


जयपुुुर 8 सितंबर। 18 माह से गंगाशरण गुप्ता व हरीश गुप्ता दोनो पिता व पुत्र महामारी को देखते हुए लोगों की सेवा का भाव बना कर ढेर का बालाजी डिस्पेंसरी के डॉ नरेन्द्र शर्मा की टीम की परेशानी को देखते हुए मोहल्ले के विरोध के बावजूद अपने परिवार के जीवन को ना देखते हुए दोनों ने अपने घर का हिस्सा करोंना के टेस्ट के लिए नि: शुल्क दिया और आज भी लोगों को वैक्सीन भी बराबर दे रहे हैं और साथ ही सुरेश जांगिड़ जिन्होंने बराबर इनका समय समय पर पूरा ध्यान रखा दूसरी तरफ समाजसेवी प्रदीप खेतान जिन्होंने अपने आपको ही पूरा जनता के लिए समर्पित कर दिया लोगों की सेवा मे लगे हुए हैं कोरोना महामारी मे राशन, भोजन, लोगों को हॉस्पिटल मे भर्ती करवाना, लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर दिलवाना, मजदूरों के लिए भी वि के आई, ईएसआई डिस्पेंसरपर मे वैक्सीन प्रारंभ करवाना अपने आप मे बड़ी सफलता की बात है। प्रदीप खेतान से बात करने पर पता चला कि इन्होंने वि के आई एसोसिएशन, लहर फुटवियर, बियानी कॉलेज, अग्रवाल समाज झोटवाड़ा, मालवीय नगर औद्योगिक एसोसिएशन, आदि स्थानों पर बराबर सेवा दी है जिसमें हज़ारों जरूरत मंद को वैक्सीन लगवा चुके है। और आज भी गंगाशरण गुप्ता, हरीश गुप्ता, सुरेश जांगिड़, प्रदीप खेतान ये चार लोग अपनी सेवाएं बराबर वैक्सीन के लिए सरकारी डिस्पेंसरी मे नि:स्वार्थ दे रहे हैं । जिस मे पत्रकार, हॉकर, गरीब मजदूर हर व्यक्ति को इसमें लाभ मिल रहा है
प्रदीप खेतान ने बताया कि जयपुर सांसद राम चरण बोहरा, नगर निगम जयपुर ग्रेटर के उप महापौर पुनीत कर्णावट का इन सब मे सबसे बड़ा योगदान मार्गदर्शन मिलता रहा है।

About Manish Mathur