मुंबई- 29 सितंबर, 2021- आईसीआईसीआई बैंक ने आज घोषणा की कि उसने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ूूूण्ंउं्रवदण्पद पर रजिस्टर्ड विक्रेताओं को 25 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा की पेशकश करने के लिए अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी की है। इसके तहत खुदरा बिक्री करने वाले विक्रेता तत्काल और डिजिटल रूप से ओवरड्राफ्ट (ओडी) सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। एपीआई इंटीग्रेशन द्वारा संचालित यह साझेदारी लाखों विक्रेताओं को एक प्रक्रिया- आवेदन से लेकर मंजूरी तक – में बैंक से ओडी प्राप्त करने में सक्षम बनाती है – जो पूरी तरह से डिजिटल है। यहां तक कि अन्य बैंकों के ग्राहक भी आईसीआईसीआई बैंक से ओडी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, यदि वे अमेजन डॉट इन के साथ पंजीकृत हैं।
यह नई सुविधा आईसीआईसीआई बैंक द्वारा इंडस्ट्री में पहली बार विकसित स्कोरकार्ड के आधार पर काम करती है, जो अमेजन इंडिया पर विक्रेताओं के लेन-देन इतिहास और क्रेडिट ब्यूरो स्कोर के आधार पर उनकी क्रेडिट योग्यता का तुरंत मूल्यांकन करता है। क्रेडिट ब्यूरो के साथ विक्रेताओं के स्कोर के साथ-साथ विभिन्न मानकों को जोड़ने के लिए बैंक ने उन्नत डेटा एनालिटिक्स का लाभ उठाया है।
नई क्रेडिट मूल्यांकन पद्धति विक्रेताओं को महत्वपूर्ण सुविधा प्रदान करती है क्योंकि यह क्रेडिट योग्यता का आकलन करने के लिए कागजों से गुजरने की गहन बैंक विवरण या आयकर रिटर्न की प्रक्रिया को दूर करती है। इसके अलावा, यह प्रणाली छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाती है। ये ऐसे कारोबारी है, जो क्रेडिट के लिहाज से नए हैं और मौजूदा एमएसएमई उधारकर्ता हैं। इस तरह वेे अपने डिजिटल लेनदेन के मूल्य को अनलॉक कर सकते हैं और तत्काल क्रेडिट तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।
आईसीआईसीआई बैंक में चालू खाता रखने वाले विक्रेता अपनी कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तुरंत ओडी का उपयोग करना शुरू कर सकते हैं। अन्य बैंकों के ग्राहक भी डिजिटल रूप से बैंक में एक चालू खाता खोलकर ओडी का लाभ उठा सकते हैं।
इस पहल के बारे में विस्तार से जानकारी देतेे हुए पंकज गाडगिल, हेड- सेल्फ एम्प्लॉयड सेगमेंट, एसएमई और मर्चेंट इकोसिस्टम, आईसीआईसीआई बैंक ने कहा, ‘‘आईसीआईसीआई बैंक का हमेशा से मानना रहा है कि समय पर ऋण की सुविधा और व्यापार करने में आसानी के माध्यम से ही एमएसएमई व्यवसायों का विकास संभव है। इसी के अनुरूप, हम अमेजन डॉट इन पर पंजीकृत विक्रेताओं के लिए ओडी सुविधा को तुरंत और डिजिटल रूप से लॉन्च करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। साझेदारी अमेजन विक्रेता पोर्टल पर पंजीकृत लाखों विक्रेताओं को 25 लाख रुपए तक के तत्काल ओवरड्राफ्ट का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी। और यह प्रक्रिया वे पूरी तरह से डिजिटल तरीके से पूरी कर सकते हैं। वे अपनी कार्यशील पूंजी की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तुरंत ओडी राशि का उपयोग शुरू कर सकते हैं। हमने विशेष रूप से विक्रेताओं की क्रेडिट योग्यता का आकलन करने का एक नया तरीका उनके क्रेडिट ब्यूरो स्कोर के साथ-साथ अमेजन डॉट इन पर उनके प्रोफाइल के आधार पर तैयार किया है। इस नई और बेहतर प्रक्रिया से इन विक्रेताओं को मदद मिलेगी, जिन्हें केवल बैलेंस शीट, बैंक स्टेटमेंट और टैक्स रिटर्न का उपयोग करने के पारंपरिक तरीके से मूल्यांकन करने पर पर्याप्त क्रेडिट तक पहुंच नहीं मिल सकती है। हमारा मानना है कि यह नया प्रस्ताव एमएसएमई ग्राहकों के लिए अग्रणी इनोवेशन को विकसित करने के हमारे प्रयासों के अनुरूप ही है और इस तरह उन्हें व्यापार विस्तार के नए रास्ते के साथ सशक्त बनाएगा।’’
अमेजन पे इंडिया के डायरेक्टर विकास बंसल ने कहा, ‘‘हम अमेजन डॉट इन पर रजिस्टर्ड विक्रेताओं की मदद करने के लिए तत्पर हैं, ताकि कोविड-19 के कारण उनके कारोबार में जो व्यवधान आया था, उसे वे जल्द से जल्द दूर कर सकें और रिकवरी के रास्ते पर आगे बढ़ सकें। हमारा मिशन पारदर्शी नीतियों और कम लागत पर हमारे विक्रेताओं के लिए क्रेडिट तक आसान और विश्वसनीय पहुंच को सक्षम करना है। आईसीआईसीआई बैंक के साथ हमारी साझेदारी पूरे भारत में हमारे विक्रेताओं को उनकी सभी मौजूदा और भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तत्काल और डिजिटल रूप से सस्ती दरों पर एक ओडी सुविधा प्रदान करेगी।’’
अमेजन विक्रेताओं के लिए ‘इंस्टाओडी’ के लाभ इस प्रकार हैं–
ऽ ऑनलाइन ऋण आवेदन- विक्रेता पूरी तरह से डिजिटल और पेपरलेस तरीके से अमेजन पोर्टल के माध्यम से ओडी के लिए तुरंत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऽ आसान प्रक्रिया- बैंक विक्रेताओं का मूल्यांकन उनके क्रेडिट ब्यूरो स्कोर और अमेजन पर उनकी प्रोफ़ाइल के आधार पर करता है, जिससे ऋण स्वीकृति प्रक्रिया आसान और त्वरित हो जाती है। यह विशिष्ट प्रक्रिया में एक उल्लेखनीय सुधार है, जिसमें विक्रेताओं को आयकर रिटर्न, बैंक विवरण और जीएसटी रिटर्न जमा करने की कठिन कागजी प्रक्रिया से गुजरने की जरूरत नहीं होती।
ऽ तत्काल स्वीकृति और वितरण- ओडी राशि तुरंत स्वीकृत की जाती है और विक्रेता के चालू खाते में वितरित की जाती है।
ऽ आप जो उपयोग करते हैं उसके लिए भुगतान करें- विक्रेताओं को केवल उनके द्वारा उपयोग की गई ओडी की राशि पर ब्याज का भुगतान करना होगा।
ऽ ऑटो-नवीनीकरण सुविधा- विक्रेता के पुनर्भुगतान ट्रैक रिकॉर्ड के आधार पर ओडी का वार्षिक आधार पर नवीनीकरण किया जा सकता है।
विक्रेताओं के लिए ‘इंस्टाओडी’ का लाभ उठाने के लिए त्वरित कदम–
ऽ ऑफ़र देखें- योग्य विक्रेता अमेजन सेलर सेंट्रल पर आईसीआईसीआई बैंक का ऑफ़र पा सकते हैं।
ऽ बैनर पर क्लिक करें- ऑफर पर क्लिक करने पर, विक्रेता को आईसीआईसीआई बैंक के ‘इंस्टाओडी’ प्लेटफॉर्म पर भेज दिया जाता है।
ऽ विवरण भरें- विक्रेता को लॉग इन करना होगा और डिजिटल आवेदन पत्र भरना होगा।
ऽ स्वीकृत राशि की पुष्टि करें- विक्रेता से राशि की पुष्टि होने पर ओडी राशि तुरंत स्वीकृत हो जाती है। आईसीआईसीआई बैंक में चालू खाते रखने वाले ग्राहक तुरंत ओडी का उपयोग शुरू कर सकते हैं।
ऽ बैंक के लिए नए विक्रेता का खाता खोलना- ऐसे ग्राहक, जो आईसीआईसीआई बैंक में नए हैं, उन्हें तत्काल चालू खाता खोलने और केवाईसी सत्यापन के लिए पुनर्निर्देशित किया जाता है।