मुंबई, 29 सितंबर, 2021- नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने फिनटेक इन्फ्रास्ट्रक्चर पार्टनर-नियोक्रेड और मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर- सेषासाई के सहयोग से अपनी तरह का पहला रुपे ऑन-द-गो कॉन्टैक्टलेस पेमेंट सॉल्यूशंस लॉन्च करने के लिए येस बैंक के साथ साझेदारी की है। ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल 2021 में लॉन्च किए गए रुपे ऑन-द-गो सॉल्यूशन के माध्यम से ग्राहक हर दिन पहनने वाली एक्सेसरीज के माध्यम से छोटे और बड़े मूल्य के लेनदेन कर सकते हैं। यह अभिनव वियरेबल पेमेंट सॉल्यूशन किसी फिजिकल कार्ड अपने साथ रखने की आवश्यकता को समाप्त करता है और एक सरल ‘टैप, पे, गो’ मैकेनिज्म के साथ तत्काल भुगतान को सक्षम बनाता है। इस तरह यह संपर्क रहित भुगतान की दुनिया में एक नई परिभाषा रचता है।
इस अनूठी पेशकश के जरिये ग्राहकों के लिए भुगतान संबंधी अनुभव अब और भी बेहतर हो जाएगा, साथ ही यह सॉल्यूशन संपर्क रहित भुगतान की दुनिया में क्रांति लाएगा जो स्मार्ट, फैशनेबल, सुपर क्विक, सुविधाजनक और पूरी तरह से सुरक्षित है। रुपे ऑन-द-गो एक इंटरऑपरेबल, ओपन-लूप समाधान है जिसका उपयोग ग्राहक ऐसी खुदरा दुकानों पर कर सकते हैं, जहां रुपे कॉन्टेक्टलैस-इनेबल्ड पीओएस मशीन हो। इसके लिए पिन डालने की आवश्यकता भी नहीं होती और 5000 रुपए तक का भुगतान बेहद आसानी से किया जा सकता है। 5000 रुपए से अधिक के भुगतान के लिए, ग्राहकों को पिन का इस्तेमाल करना होगा। ऑनलाइन लेनदेन के लिए बीएचआईएम येस पे ऐप ग्राहकों को एक वर्चुअल रुपे कार्ड प्रदान करता है जिसका उपयोग डिजिटल और ई-कॉमर्स लेनदेन के लिए किया जा सकता है।
एनपीसीआई की सीओओ प्रवीणा राय ने कहा, ‘‘हमें यस बैंक, नियोक्रेड और सेषासाई के साथ फ्यूचरिस्टिक रुपे ऑन-द-गो सॉल्यूशन लॉन्च करने पर खुशी का अनुभव हो रहा है, जो रोजमर्रा के उपयोग के लिए सहज संपर्क रहित भुगतान को सक्षम करेगा। संपर्क रहित भुगतान की दुनिया में आज वियरेबल्स एक जरूरी हिस्सा बन गए हैं। इसके साथ ही हम अपने भागीदारों के साथ एक सुरक्षित और समावेशी भुगतान प्रणाली को कायम करने की दिशा में काम कर रहे हैं। रुपे ऑन-द-गो के साथ, हम अपने ग्राहकों की पूरी डिजिटल क्षमता को उजागर करने और इस तेजी से विकसित भुगतान प्रणाली में उनका साथ देने के लिए तत्पर हैं।’’
येस बैंक की सीओओ अनीता पई ने कहा, ‘‘येस बैंक भारतीय ग्राहकों के लिहाज से वियरेबल्स टैक्नोलॉजी को पेश करने के लिए एनपीसीआई के साथ साझेदारी करके खुश है। रुपे ऑन-द-गो स्मार्ट एक्सेसरीज, जैसे कि टैप-एंड-पे फंक्शलेनिटी के साथ कीचेन, ग्राहकों को सुरक्षित, अधिक आसानी और सुगमता से डिजिटल भुगतान करने में सक्षम बनाएगी। जैसे-जैसे डिजिटल लेन-देन की मात्रा बढ़ती जा रही है, ऐसे तकनीकी समाधान भी लोकप्रिय हो रहे हैं, जो लोगों को संपर्क रहित भुगतान करने की सुविधा देते हैं। अब यह तकनीक ऐसे वियरेबल्स के साथ भी आ गई है, जो लोगों की जीवन शैली के साथ मेल खाते हैं। इस तरह ग्राहकों को एक आसान और सुविधाजनक विकल्प मिलता है।’’
नियोक्रेड के को-फाउंडर और सीईओ तरुण नाज़ारे ने कहा, ‘‘यह भारत में भुगतान प्रणाली को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंाचाने की शुरुआत है और हमें इस तकनीक के माध्यम से एनपीसीआई और येस बैंक को और मजबूत बनाने पर गर्व है। वियरेबल्स और एक्सेसरीज के माध्यम से भुगतान एक विशिष्ट बाजार में नए अवसरों की शुरुआत करेगा और एक विविध बाजार के लिए अनेक भुगतान मोड प्रदान करेगा।’’
सेषासाई के डायरेक्टर प्रज्ञात लालवानी ने कहा, ‘‘एनपीसीआई और येस बैंक ने इस पहल के लिए हमें टैक्नोलॉजी सॉल्यूशन पार्टनर बनाया है और यह हमारे लिए सम्मान की बात है। सेषासाई में हम भुगतान के भविष्य के लिए सुरक्षित और संपर्क रहित प्रोडक्ट लाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं। साथ ही हम भारतीय उपभोक्ताओं के लिए नए और पथ-प्रदर्शक समाधान लाने के लिए समान विचारधारा वाले संगठनों के साथ सहयोग कर रहे हैं। हमारा स्मार्ट पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर रणनीतिक रूप से पश्चिम में मुंबई, दक्षिण में बेंगलुरू और पूर्व में कोलकाता में स्थित है ताकि हम अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा दे सकें। की-चेन और स्मार्ट पेमेंट वॉच हमारे कुछ शुरुआती इनोवेशन हैं और आप निकट भविष्य में ऐसे ही और अधिक प्रोडक्ट्स की उम्मीद कर सकते हैं।’’
इस साल्यूशन का लाभ उठाने के लिए, ग्राहक बीएचआईएम येस पे ऐप पर लॉगऑन कर सकते हैं, खुद को पंजीकृत कर सकते हैं और रुपे ऑन-द-गो के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां तक कि ऐसे ग्राहक जिनका येस बैंक में खाता नहीं है, वे भी इन वियरेबल्स का लाभ उठा सकते हैं। रुपे-ऑन-द-गो उपभोक्ताओं को मर्चेंट श्रेणियों में 200 से अधिक आकर्षक ऑफर के लिए भी पात्र होंगे, जैसा कि नियमित रुपे प्रीपेड कार्ड पर लागू होता है।