जयपुर, 27 सितंम्बर 2021: कांकोरिया होम्योपैथिक क्लिनिक वरुण पथ मध्यम मार्ग जैन मंदिर के पास मानसरोवर जयपुर में आज निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिव्यांग रोजगार ट्रस्ट के तत्वधान में किया।
राहुल मेघवंशी ने बताया की शिविर में लगभग 135 लोगों ने भाग लिया। कैंप में पार्षद मोहदय रामावतार गुप्ता संबोधित करते हुए कहा कि दिव्यांगों के प्रति वह पूरे तन मन से सहयोग करेंगे इसी के साथ डॉक्टर के प्रति शुभकामनाएं दी। साथ ही सुनीता अग्रवाल ने भी दिव्यांगों को पूरा सहयोग करने का बीड़ा उठाया है।
डॉ अंशुमन ने बताया के जब तक दिव्यांग इस जगत में है मैं हमेशा दिव्यांगों के लिए बिल्कुल फ्री दवाइयां परामर्श देते रहूंगा।
चिकित्सा शिविर में पाइल्स, गुर्दे की पथरी, दाद खाज खुजली, बालों का झड़ना, माइग्रेन, इत्यादि बीमारियों का इलाज और परामर्श और दवाइयां नि:शुल्क वितरण की गई। चिकित्सा शिविर में डॉ कमलेश चंद्र शर्मा वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक, डॉ अंशुमन कांकोरिया, डॉ. चंचल शर्मा, डॉ. लेखिका सिंह, डॉ उमेश कांकोरिया, डॉ इंदर गौरव सक्सेना की टीम ने पूरे तन मन से सेवा की। सेवाएं देगी। रामधन सेवा का लाभ उठाएं।
इसहाक मोहम्मद, जमना लाल, रमेश बंसल, गया प्रसाद मंगल, लक्ष्मी चंद मित्तल, भावना पटेल शोभना बारेसा, जयप्रकाश, कुलदीप गुप्ता इत्यादि अतिथिगण उपस्थित थे।