Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुुु, 27 अक्टूम्बर। ररदेश में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे ने माल भाड़े से संबंधित नीतियों में कई बदलाव किए हैं। इस विषय पर चर्चा के लिए आज को बुधवार उत्तर पश्चिम रेलवे के मंडल कार्यालय जयपुर में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे उद्योग जगत के प्रतिनिधि और रेलवे के अधिकारी सम्मिलित हुए। उद्योग जगत को रेलवे द्वारा विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं द्वारा उपभोक्ताओं को माल भाड़े में दी जा रही छूट से अवगत कराया गया। मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र ने कहा कि उद्योग जगत और रेलवे के गठबंधन से देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। रेलवे के इन प्रोत्साहन योजनाओं से देश की अर्थव्यवस्था में बढ़ावा मिलने की अपेक्षा है।
उद्योग संघ के प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया गया की माल यातायात से संबंधित उनके सवालों का तुरंत समाधान किया जाएगा। सभी प्रतिनिधियों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त की तथा गुड्स व पार्सल लोडिंग बढ़ाने का आश्वासन दिया। बैठक में मंडल रेल प्रबंधक नरेंद्र के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) मनोज कुमार गर्ग, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशंस) आदित्य मंगल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी , चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के आर के गुप्ता, सोलर एसोसिएशन के एसपी शर्मा, राजस्थान सीमेंट एसोसिएशन से योगेश मेहता, फेडरेशन ऑफ राजस्थान हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्टर्स के राम कुमावत एवं सनी शर्मा, झोटवाड़ा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के मोहित गुप्ता, मानसरोवर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अभय गुप्ता, राजस्थान फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग से एस सी बैराठी तथा राजस्थान ऑयल इंडस्ट्रीज, राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज आदि व्यापार संघों के प्रतिनिधि तथा रेल के अधिकारी उपस्थित रहे।