Editor – Dinesh Bharadwaj
जयपुर, 15 अक्टूबर। जयपुर के जाने-माने ज्वेलरी डिज़ाइनर धर्मेंद्र सिंह भल्ला को एक बार फिर डिजाइनिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। इंदौर में आयोजित हुए अवॉर्ड फंक्शन में भल्ला को शुद्धतम सोने पर कुंदन और जड़ाऊ से बनी कोविड 19 आकर की अंगूठी के लिए वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स और एशियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से सम्मानित किया गया। अपनी इस उम्दा कारीगिरी के लिए चुने गए धर्मेंद्र भल्ला ने ये अवॉर्ड सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स के प्रेजिडेंट संतोष शुक्ला से कार्यक्रम के दौरान प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम में रिपब्लिक ऑफ़ आयरलैंड हाई कमिश्नर अखिलेश मिश्रा, सांसद शंकर लालवानी, सिंगर उदित नारायण, भारतीय सेना मेजर जनरल अरविन्द कपूर सहित देश की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। अपनी इस उपलब्धि पर धर्मेंद्र कहते हैं कि कोविड -19 के दौरान भारत में लगे लॉकडाउन का समय सभी के लिए काफी मुश्किल रहा। ऐसे में अपने समय का सदुपयोग करते हुए मुझे इस रिंग को बनाने का विचार आया। इस रिंग को मैंने सोने की सबसे शुद्ध रूप से बनाया है जो की पूरे विश्व में अनोखी है। इस कारीगिरी को पहले भी विभिन्न मंचों पर प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया जा चूका है। साथ ही ये रिंग वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में भी शामिल की जा चुकी है।