मुंबई, 19 अक्टूबर, 2021:एक्सिस बैंक, दुनिया भर के उन बैंकों/वित्तीय संस्थाओं के चुनिंदा समूहों को जोड़ते हुए टर्म एसओएफआर लिंक्ड ट्रेड फाइनेंसिंग डील कराने वाला पहला भारतीय प्राइवेट बैंक बन गया, जो इसी तरह के ट्रांजेक्शंस निष्पादित कर चुके हैं। यह ट्रांजेक्शन, राजस्व की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी अल्यूमिनियम कंपनी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए निष्पादित किया गया। यह डील 90-दिवसीय सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंशिंग रेट (एसओएफआर) से लिंक्ड था, जिसका वित्तपोषण एक्सिस बैंक की गिफ्ट सिटी आईबीयू ब्रांच द्वारा किया गया था।
एक्सिस बैंक गिफ्ट सिटी आईबीयू शाखा अपने ग्राहकों को नए-नए तरह के ट्रेड फाइनेंस समाधान उपलब्ध कराने में अग्रणी रही है और अब तक यह 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर का लोन बुक बना चुकी है। बैंक ने समर्पित विशेषज्ञों, तीव्र डॉक्युमेंट प्रोसेसिंग एवं कुशल प्रणालियों के जरिए इन ट्रेड फाइनेंस सेवाओं को सक्षम बनाया है। ये ट्रेड फाइनेंस समाधान आयातकों और निर्यातकों दोनों के लिए उपलब्ध हैं जिससे उनके लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार आसानीपूर्वक उपलब्ध रहे हैं और उन्हें सीमापार ट्रेडिंग करने में मदद मिली है।
एक्सिस बैंक के ग्रुप एक्जीक्यूटिव और हेड – ट्रेजरी, मार्केट्स और होलसेल मार्केटिंग प्रोडक्ट्स, श्री नीरज गंभीर ने बताया, ”नए-बेंचमार्क पर आधारित यह व्यापारिक सौदा बदलते दौर के अनुकूल स्वयं को ढालने की बैंक की क्षमता और बैंक की क्षमताओं में इसके ग्राहकों के विश्वास को प्रदर्शित करता है।”
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के डिपुटी सीएफओ और ट्रेजरर, श्री अनिल आर्या ने बताया, ”एसओएफआर-आधारित ट्रेड ने अंतर्राष्ट्रीय वित्त में हिंडाल्को की दक्षता और कार्यशील पूंजी ऋणों पर ब्याज में कटौती के नये तरीके तलाशने की इच्छा को प्रभावी ढंग से उपयोग किया है।”
आईएफएससीए के हेड बैंकिंग रेगुलेशन, श्री आर कुमार ने कहा, ”एलआईबीओआर से ट्रांजिशन के लिए यह अत्यावश्यक है कि सभी बैंक और वित्तीय प्रणालियां स्वयं को इसके अनुरूप ढालें। हमें बेहद खुशी है कि एक्सिस बैंक आईबीयू गिफ्ट सिटी द्वारा इस तरह का सौदा कराया गया है।”
इस लेनदेन के साथ, एक्सिस बैंक ने अन्य भारतीय बैंकों के लिए एलआईबीओआरसंक्रमण चरण में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है। एसओएफआरसे जुड़े लेनदेन के साथ लाइव होने से बैंक के विभिन्न कॉर्पोरेट ग्राहकों के बीच भारी सुविधा होगी, जो विदेशी ऋण और व्यापार वित्तपोषण लेनदेन में शामिल हैं।
आरबीआई ने जून 2021 में एक एडवाइजरी जारी की थी जिसमें बैंकों को संदर्भ दर के रूप में लिबोर का उपयोग करके नए अनुबंधों में प्रवेश करना बंद करने और इसके बजाय किसी वैकल्पिक संदर्भ दर (एआरआर) को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया था। एक्सिस बैंक अपने ग्राहकों के लिए सुगम ट्रांजिशन सुनिश्चित करने की दिशा में अग्रणी है।