केयर हेल्थ इंश्योरेन्स ने खासतौर पर युवाओं को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया आधुनिक प्रोडक्टः केयर प्लस

नेशनल, 18 सितम्बर, 2021ः केयर हेल्थ इंश्योरेन्स (जिसे पहले रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स के नाम से जाना जाता था), ने खासतौर पर 35 साल एवं इससे कम उम्र के युवाओं को ध्यान में रखते हुए एक आधुनिक प्रोडक्ट केयर प्लस का लॉन्च किया है। इस प्लान के तहत कम उम्र में हेल्थ इंश्योरेन्स खरीदने वाले इन उपभोक्ताओं को 40 साल की उम्र के बाद जीवन भर कम प्रीमियम का भुगतान करने की सुविधा होगी।

इस नए प्रोडक्ट के फायदों के बारे में बात करते हुए श्री अजय शाह, डायरेक्टर एवं हैड- रीटेल बिज़नेस, केयर हेल्थ इंश्योरेन्स ने कहा, ‘‘भारतीय स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र तेज़ी से विकसित हो रहा है और इसका कवरेज एवं सर्विस क्षमता भी बढ़ती जा रही है। आज के युवाओं की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए हम खासतौर पर युवाओं के लिए ऐसा इंश्योरेन्स प्रोडक्ट लेकर आए हैं जो उन्हें ज़्यादा फायदे देगा।’’

यह पॉलिसी ओपीडी खर्च को कवर करती है और साथ ही संबंधित बीमारियों के लिए अनलिमिटेड रीचार्ज के विकल्प भी देती है। इसके अलावा आज के दौर के कई फायदे उपभोक्ताओं की स्वास्थ्य संबंधी हर बदलती ज़रूरत को पूरा करते हैं जैसे अनलिमिटेड ई-कन्सलटेशन, अर्न एण्ड बर्न रिवॉर्ड प्रोग्राम जो लोगों को स्वस्थ व्यवहार अपनाने जैसे व्यायाम करने, शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के लिए प्रेरित करता है और डिजी-लॉकर के साथ हेल्थ पोर्टल, जिसके द्वारा व्यक्ति अपने स्वास्थ्य बीमा रिकॉर्ड का प्रबन्धन आसानी से कर सकता है।

स्वास्थ्य की गुणवत्तापूर्ण देखभाल को सुनिश्चित करते हुए, स्वास्थ्य बीमा प्रदाता ने समग्र देखभाल यानि ‘केयर’ के अपने दृष्टिकोण को और अधिक व्यापक बनाया है और अस्पताल में भर्ती के दायरे से बढ़कर अपनी बीमा सेवाओं में प्रीवेन्टिव हेल्थ चेक-अप, वैलनैस, डॉक्टर के साथ कन्सलटेशन एवं डायग्नॉस्टिक्स सेवाओं को भी शामिल किया है। प्रोडक्ट डिज़ाइन, क्लेम एडमिनिस्ट्रेशन, तकनीक के विकास एवं कस्टमर सर्विस में अपने उपभोक्ता उन्मुख प्रयासों के मद्देनज़र ‘केयर’ के सिद्धान्त को बनाए रखते हुए कंपनी ने अपने ब्राण्ड के नाम को रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स से बदलकर केयर हेल्थ इंश्योरेन्स कर लिया था।

About Manish Mathur