मुंबई, 14 अक्टूबर, 2021 – भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज सेंट्रम समूह की स्थापित और लाभदायक लघु व्यवसाय ऋण देने वाली शाखा सेंट्रम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (सेंट्रम) और देश की सबसे तेजी से बढ़ती फिनटेक कंपनियों में से एक रेजिलिएंट इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड (भारतपे) के कंसोर्टियम को लघु वित्त बैंक (एसएफबी) का लाइसेंस जारी किया है। लगभग 6 वर्षों के अंतराल के बाद एक नया बैंक लाइसेंस जारी किया गया है। इसके लिए सेंट्रम और भारतपे ने उनकी क्षमताओं में दिखाए गए विश्वास के लिए आरबीआई के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया है।
नए एसएफबी को ‘यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक’ नाम दिया गया है। ‘यूनिटी’ शब्द का दरअसल सेंट्रम और भारतपे दोनों के लिए कई मायनों में जबरदस्त महत्व है। यह पहली बार है जब दो साझेदार एक बैंक के गठन के लिए समान रूप से एकजुट हो रहे हैं। प्रस्तावित व्यवसाय मॉडल कोलाबरेशन और ओपन आर्किटेक्चर का एक अनूठा संगम है, जो अपने सभी हितधारकों को एक सहज डिजिटल अनुभव प्रदान करने के लिए एकजुट करता है।
सेंट्रम का कामयाब एमएसएमई और माइक्रो फाइनेंस व्यवसाय अब यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक में मिला दिया जाएगा।
सेंट्रम ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष जसपाल बिंद्रा ने इस बारे में टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘हम लाइसेंस प्राप्त करने के लिए खुश हैं और एक मजबूत टीम के साथ इस नए युग के बैंक को बनाने के लिए भारतपे के साथ साझेदारी करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। निश्चित तौर पर हम भारत का पहला डिजिटल बैंक बनने की ख्वाहिश रखते हैं।’’
भारतपे के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर अशनीर ग्रोवर ने कहा, ‘‘मैं एसएफबी लाइसेंस के साथ भारतपे और सेंट्रम की एकता में विश्वास जताने के लिए आरबीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं। हम इस अवसर का लाभ उठाने और भारत का पहला सही मायने में डिजिटल बैंक ग्राउंड अप बनाने के लिए स्मार्ट तरीके से काम करेंगे।’’