मुंबई, 18 अक्टूबर, 2021: भारत त्यौहारों की खुशियाँ मनाने की तैयारी कर रहा है, ऐसे में गोदरेज ग्रुप की प्रमुख कंपनी गोदरेज एंड बॉयस ने घोषणा की है कि इसके भारत के प्रमुख फर्नीचर सॉल्यूशन ब्रांड गोदरेज इंटीरियो ने ‘नियो स्मार्ट चिमनी’ को लॉन्च किया है। यह किचन सेगमेंट में नवीनतम पेशकश है। अपने अनूठे फीचर्स और खूबसूरत लुक के साथ, इस ब्रांड का लक्ष्य एक परफेक्ट एसेसरी देना है जिससे कामकाजी भारतीयों के लिये पर्याप्त किचन तैयार हो सके। इस प्रोडक्ट को लॉन्च करने की घोषणा का मकसद त्यौहारों का मौसम शुरू होने से पहले किचन के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की जरूरत को पूरा करना है।
गोदरेज इंटरियो के हर इनोवेशन के मूल में डिजाइन की सोच और यूजर की जरूरत होती है। नियो स्मार्ट चिमनी उच्च गुणवत्ता, कार्यक्षमता, डिजाइन और टिकाऊपन का वादा करती है। यह ग्राहकों को सुनिश्चित वारंटी भी देती है और पूरे भारत में उपलब्ध है।
खाना पकाना बहुत ही थकाने वाला काम है, खासकर त्यौहारों के मौसम में, जहाँ किचन में लंबा समय बिताना पड़ता है और खाना बनाने से होने वाली गर्मी बहुत तकलीफ देती है। गोदरेज इंटीरियो की नियो स्मार्ट चिमनी खासतौर से बना कूल ड्राफ्ट डिजाइन देती है ताकि खाना बनाते समय यूजर को पूरा आराम मिल सके। इसमें बेफेल फिल्टर्स के खास सेट लगे हुए हैं, जोकि खाना बनाने के आम भारतीय तरीके को संभाल सके,जिसमें काफी मात्रा में मसाले और भुनाई शामिल होती है। इसके ऑटो क्लीन फीचर में एक ऑयल कलेक्टर है, जिसे आसानी से निकाला और साफ किया जा सकता है। इसकी एलईडी लाइट्स खाना पकाने के दौरान पर्याप्त रोशनी देती है और यह टिकाऊ भी है।
फेस्टिव सेलिब्रेशन ऑफर्स के तहत, ग्राहकों को होम फर्नीचर सेगमेंट में 25% तक की मेगा छूट और 24,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा जिसमें बेडरूम, लिविंग रूम, डाइनिंग रूम और मैट्रेस शामिल हैं। त्यौहारों के मौसम में ब्रांड 25% तक की छूट या मॉड्यूलर किचन पर मुफ्त चिमनी और हॉब की पेशकश कर रहा है। ऑफर का लाभ ऑनलाइन और नजदीकी स्टोर दोनों पर उठाया जा सकता है। यह ऑफर 6 अक्टूबर 2021 से 12 दिसंबर 2021 तक वैध है।
गोदरेज इंटेरियो के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (बी2सी), सुबोध मेहता ने कहा, “महामारी के दौरान, ग्राहकों का व्यवहार घर की तरफ ज्यादा बढ़ गया। विभिन्न लॉकडाउन और बाहर जाकर खाने पर प्रतिबंध के साथ, किचन न केवल रोजमर्रा का खाना बनाने का केंद्र बन गया, बल्कि पाककला में प्रयोग की जगह भी। नतीजतन, किचन में बिताया गया समय काफी बढ़ गया। खाना बनाना एक समय लेने वाली और कभी-कभी असुविधाजनक प्रक्रिया है, जिसमें खराब वेंटिलेशन, गर्मी और भारतीय व्यंजनों में तेज खुशबू वाली चीजों का उपयोग जैसी परेशानियाँ होती हैं। गोदरेज इंटेरियो की नियो स्मार्ट चिमनी अपने कूल ड्राफ्ट और ऑटो क्लीन सुविधाओं के साथ इन सामान्य तकलीफों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, साथ ही आपके किचन की सुंदरता भी बढ़ाती है। जैसा कि भारत में त्यौहारों का मौसम शुरू होने वाला है ऐसे में हम इस क्रांतिकारी किचन एक्सेसरी को लॉन्च कर रहे हैं ताकि ग्राहक पूरी तरह से जश्न का आनंद ले पायें और अपनों के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकें। अपने अलग-अलग फीचर्स के साथ, नियो स्मार्ट चिमनी त्यौहार के इस मौसम में रसोई का अनुभव बेहतर बनायेगी।”