अजमेर, दिनांक 23 नवंबर 2021, प्रातःकालीन 04:00 बजे पावर हाउस से आग लगने की सूचना मिली | सूचना मिलते ही टाटा पावर के सिक्योरिटी कंट्रोल रूम ने तुरंत प्रभाव से टाटा पावर के उच्च अधिकारीगणों को, फायर ब्रिगेड को व सिविल डिफेन्स की टीम को सूचित किया गया | फायर ब्रिगेड व सिविल डिफेंस की टीम सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पहुंची | इस दौरान परबतपुरा में मौजूद अधिकारीगण व अन्य कर्मचारियों ने अग्निशामक यंत्र, रेत व पानी की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की | तेज हवा के चलते आग काफी तेजी से फैल रही थी | आग पर काबू पाने के लिए 06 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद सुबह 7:00 बजे तक आग पर पूर्णतः काबू पा लिया | आग जीएसएस तक ना पहुंचे इसके लिए टाटा पावर के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पर्वतपुरा में रखे गए अग्निशामक यंत्र व अन्य आग बुझाने के उपकरणों की सहायता से आग को आगे बढने से रोका गया | साथ ही टाटा पावर द्वारा स्थापित किए गए फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को काफी मदद मिली |
सीसीटीवी फुटेज के द्वारा आग के कारणों का पता किया जा रहा है | इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई तथा काफी संख्या में रखें नए व रिपेयर किए गए ट्रांसफार्मर, ट्रांसफार्मर का ऑयल, नई व पुरानी बिजली की तारों में आग लग लगी | इस हादसे में हुए आर्थिक नुकसान का आंकलन किया जा रहा है |