ऽ 1 रुपए के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर (‘इक्विटी शेयर’) का प्राइस बैंड 190 रुपए से 197 रुपए
ऽ 10 नवंबर, 2021 से 12 नवंबर, 2021 तक खुला रहेगा ऑफ़र
लेटेंट व्यू एनालिटिक्स लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (‘ऑफ़र’) 10 नवंबर, 2021 को खुलेगा।
ऑफर का प्राइस बैंड 190 रुपए से 197 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। न्यूनतम 76 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 76 शेयरों के गुणकों में बोली लगाई जा सकती है।
वित्त वर्ष 2019, 2020 और 2021 के लिए कंपनी का पीएटी मार्जिन क्रमशः 20.72 फीसदी, 23.47 प्रतिशत और 29.90 फीसदी रहा है। कंपनी का नकदी प्रवाह भी मजबूत है। वित्तीय वर्ष 2019, 2020 और 2021 में कंपनी ने क्रमशः 11.32 करोड़ रुपए, 23.94 करोड़ रुपए और 61.81 करोड़ रुपए का नेट कैश फ्लो जनरेट किया है। इस तरह 30 जून, 2021 को समाप्त अवधि के अनुसार कंपनी की बैलेंस शीट पर नकद स्थिति लगभग 280 करोड़ रुपए की है।
कंपनी की योजना अपनी बैलेंस शीट पर मौजूद नकदी के साथ-साथ आईपीओ से प्राप्त होने वाली नई आमदनी को ऑर्गेनिक और इनऑर्गेनिक साधनों के माध्यम से अपनी विकास योजनाओं में तेजी लाने की है। कंपनी की योजना बीएफएसआई, उपभोक्ता उत्पादों और खुदरा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में क्षमताओं और कार्यात्मक विशेषज्ञता का निर्माण करने की है। कंपनी बिक्री प्रयासों में तेजी लाने सहित नए ग्राहकों को अपने साथ जोड़ने से संबंधित उपायों पर ध्यान केंद्रित करके अपने ग्राहक आधार और अपनी मौजूदगी का विस्तार करने का भी इरादा रखती है। कंपनी ऐसे रणनीतिक अधिग्रहण के अवसरों की भी तलाश कर रही है, जो इसे नए भौगोलिक क्षेत्रों, उद्योगों और ग्राहक आधार तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम बनाएंगे।
आईपीओ में 600 करोड़ रुपए तक के शेयरों की बिक्री शामिल है। इसमें से 474 करोड़ रुपए के नए शेयर शामिल हैं और 126 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री के लिए प्रस्ताव है। प्रस्ताव का 75 प्रतिशत पात्र संस्थागत खरीदारों को, 15 प्रतिशत एनआईआई को और 10 प्रतिशत खुदरा निवेशकों को आवंटित किया जाना है। एंकर निवेशकों को आवंटन 9 नवंबर को होने की उम्मीद है।